कौशाम्बी में रिश्तों का क़त्लः माचिस न देने पर भाई ने बहन को लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

डिजिटल डेस्क- कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना अंतर्गत बालक मऊ गांव में नशेड़ी भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक खाना बनाते समय दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद नशेड़ी भाई ने घटना को अंजाम दिया। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव का है, जहां नशेड़ी युवक ने नशे की पूर्ति न होने के कारण अपनी बहन से पैसे मांगे। पैसा न देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान 26 वर्षीय कुंवर पिता केश लाल ने अपनी 17 वर्षीय बहन राजदुलारी सरोज की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी और शव को भूसे में गाढ़ दिया।

नशे का आदी था हत्यारोपी

बेटे द्वारा बेटी की हत्या  की जानकारी मिलते ही पिता केशलाल को हुई तो वह खेत की ओर से भागकर घर पहुंचा और बेटी राजदुलारी के शव को भूसे से निकाला। घटना के बाद परिजनों का-रो रो कर बुरा हाल है। इस प्रकरण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कुंवर पूरे गांव में घूम-घूम कर सभी तरह का नशा करता है नशे की पूर्ति न होने पर वह गांव के लोगो से झगड़ा करता है। नशा करने के लिए आज अपनी बहन से माचिस मांगी पर बहन द्वारा माचिस नहीं देने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोखराज पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना करने वाले नशेड़ी भाई कुंवर सिंह को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

हत्या के बाद बताई ये बात

हत्या के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार हत्यारोपी कुंवर ने पुलिस को बताया कि मैं बहुत देर से बहन से माचिस मांग रहा था। मगर वो नहीं सुन रही थी। मैंने गुस्से में आकर चिल्लाया तो बहन भी मुझसे लड़ने लगी। तभी मैंने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई। उसके गर्दन पर दे मारी। हत्या करने के बाद बहन की लाश घर में ही भूसे के ढेर में छिपा दिया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से घर से भाग निकला। घटना के समय घर पर मैं और बहन ही मौजूद थे।