KNEWS DESK – पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। वजह बनी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी, जिससे देशवासियों की भावनाएं आहत हो गईं हैं।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा गुस्सा
फिल्म को लेकर विवाद तब और गहरा गया जब लोगों को याद आया कि हानिया आमिर ने पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी। यही कारण है कि भारतीय दर्शक इस फिल्म में हानिया की मौजूदगी से नाराज हैं। देश में पहले से ही पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक बैन लगा हुआ है, और ऐसे माहौल में दिलजीत दोसांझ का हानिया आमिर के साथ फिल्म करना लोगों को खल रहा है।
FWICE ने उठाई बैन की मांग
अब इस विवाद में FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) भी कूद पड़ी है। संस्था के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने दिलजीत दोसांझ की कड़ी आलोचना करते हुए उनके सभी आने वाले प्रोजेक्ट्स पर पूर्ण बैन की मांग की है। उनका कहना है कि दिलजीत ने देश के शहीदों और आम भारतीयों की भावनाओं का अपमान किया है।
बीएन तिवारी ने कहा, “फिल्म भले ही भारत में रिलीज नहीं हो रही, लेकिन यह कहना गलत है कि इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं। एक भारतीय कलाकार का पाकिस्तान की एक्ट्रेस के साथ काम करना राष्ट्र की निष्ठा पर सवाल खड़ा करता है।”
फिल्म के प्रोड्यूसर पर भी कार्रवाई की मांग
FWICE की मांग यहीं तक सीमित नहीं है। संगठन ने ‘सरदार जी 3’ के प्रोड्यूसर और क्रू मेंबर्स पर भी बैन लगाने की बात कही है। प्रेसिडेंट तिवारी ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने इस मांग को लेकर एक आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया है, और अब प्रतिक्रिया न मिलने की स्थिति में सीधा बैन लागू किया जाएगा।