पुलिस की मौजूदगी में मिली युवक को तालिबानी सजा, वीडियो बनाने में मशगूल रहे पुलिसकर्मी

कुलदीप पंडित-  उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल और दिमाग को झकझोर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। युवक क़ी रस्सियों से बांधकर पीटा गया, जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी तमाशबीन बने दिखाई दे रहे हैं और बंधक युवक का वीडियो बनाने में मशगूल हैं।

दरअसल मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के एकता कॉलोनी का है, जहां एक वसीम नाम का युवक घर का सामान लेने के लिए एक दुकान पर गया था तभी सामने रहने वाले कुछ लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे तालिबानी सजा देते हुए रस्सियों से बांधकर पीटने लगे। पिटाई का वीडियो किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि किस तरह से इस युवक के हाथ और पर रस्सी से बंधे हुए हैं। ओर युवक तड़प रहा है, वहीं दूसरी ओर हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि वायरल वीडियो में पुलिस भी मौके पर मौजूद है, और युवक को बंधन मुक्त करने की बजाय, उसका वीडियो बनाते पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं।

भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया पीटने वाले लोगों पर मुकदमा

हालांकि बंधक युवक के भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया यह भी जा रहा हैं क़ि बंधक बनाने वाले लोगों के घर मे शादी क़ी तैयारी क़ी जा रही थी, तभी यह युवक अचानक जबरदस्ती घर मे घुस गया। वहीं मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन बड़ा सवाल यह है, की पुलिस कर्मियों के सामने ही रस्सियों से बंधा युवक तड़प रहा है और पुलिसकर्मी उसका वीडियो बनाने में मशगूल नजर आ रहे हैं।