आईआईटी कानपुर के 58वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों पर बरसे मेडल

डिजिटल डेस्क- आईआईटी कानपुर के 58वां दीक्षांत समारोह सोमवार को बहुत ही धूमधाम से आईआईटी परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर व आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र संजय मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। IIT कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG) के अध्यक्ष और IIT कानपुर के निदेशक प्रो. मणिंद्र अग्रवाल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। शोभा यात्रा के साथ दीक्षांत समारोह में उपाधि और मेडल देने का सिलसिला शुरू हुआ। कानपुर आईआईटी में हुए दीक्षांत समारोह में 2848 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गई। इतने वर्षों के इंतजार व कड़ी मेहनत के बाद छात्रों के हाथों में जैसे  ही उपाधि आई, उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

2848 छात्रों को मिली डिग्री

आईआईटी कानपुर में हुए दीक्षांत समारोह में स्नातक करने वाले छात्रों में 269 पीएचडी प्राप्तकर्ता, 29 एमटेक-पीएचडी (संयुक्त डिग्री), 2 एमडीएस-पीएचडी (संयुक्त डिग्री), 2 एमएस (शोध द्वारा)-पीएचडी (संयुक्त डिग्री), 480 एमटेक प्राप्तकर्ता, 874 बीटेक और 204 बीएस प्राप्तकर्ता शामिल थे। समारोह में एमएससी (2-वर्षीय) से 194 छात्र, एमबीए से 145, एमडीएस से 20, एमएस (शोध द्वारा) से 83, पीजीपीईएक्स-वीएलएफएम से 40, डबल मेजर से 26, दोहरी डिग्री से 93, एमएस-पीडी (दोहरी डिग्री का एमएस भाग) से 26 और ईमास्टर्स डिग्री कार्यक्रमों से 361 छात्र शामिल हुए। पहली बार आईआईटी के इतिहास में पीएचडी करने वाले लगभग 300 छात्र छात्राओं को उपाधियां से सम्मानित किया गया।