गलफ्रेंड का फोटो वायरल होने के बाद पहली बार तेज प्रताप का बयान, साजिश रचने वालों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

KNEWS DESK-  बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है, और इस बार चर्चा के केंद्र में हैं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव। सोशल मीडिया पर अपनी रहस्यमयी पोस्ट्स और बयानों के लिए पहचाने जाने वाले तेज प्रताप ने अब खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने न सिर्फ पार्टी के अंदरूनी हालात पर अपनी नाराज़गी जाहिर की, बल्कि पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर भी अहम बातें कही हैं।

तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि कुछ गुट विशेष उन्हें पार्टी से अलग-थलग करने की साजिश कर रहे हैं। “चार-पांच लोगों ने साजिश कर मुझे पार्टी से बाहर निकालने का काम किया। मुझे पूरी तरह से अकेला करने के लिए यह खेल किया गया। हम जनता के बीच जाएंगे। ज्यादा हमको दबाएगा तो न्यायालय का सहारा लेंगे।”

मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर तेज प्रताप यादव ने सुलह का संकेत देते हुए उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। “तेजस्वी मुख्यमंत्री बने, एक बड़े भाई के रूप में उनको हमारा आशीर्वाद है। उनका भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूं। बड़ा भाई सिर्फ आशीर्वाद दे सकता है।”

तेज प्रताप ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया में हो रही चर्चा पर नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए कहा “अगर कोई मेरी निजी जिंदगी में कूदेगा तो फरिया लेंगे। हम कोर्ट का सहारा लेकर आगे बढ़ेंगे।”

तेज प्रताप ने अपने पिता लालू यादव को लेकर सम्मानजनक लहजे में बात करते हुए कहा “हमने माता-पिता का हमेशा सम्मान किया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पिताजी को शुभकामनाएं। उनका भविष्य उज्ज्वल हो।”

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव लड़ेंगे और किसी से डरने वाले नहीं हैं। “हम किसी की बात में आने वाले नहीं हैं। खुलकर चुनौती का सामना करेंगे। अपनी पार्टी नहीं बनाएंगे। जनता के बीच जाएंगे और उन्हीं को भगवान मानते हैं।”

ये भी पढ़ें-  जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर दिखाया दम