जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर दिखाया दम

KNEWS DESK-  भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस और काबिलियत का पुनः सबूत दिया है। चोटों के चलते कई अहम सीरीज से बाहर रहने वाले बुमराह ने लीड्स टेस्ट में मेजबान टीम की पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूती दी। यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14वां पांच विकेट हॉल है।

बुमराह पिछले कई सालों से चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कई लोग उनका करियर खत्म होने की भविष्यवाणी करते रहे, लेकिन बुमराह ने इन आलोचकों को खामोश करते हुए कहा कि उन्हें किसी की बातों से फर्क नहीं पड़ता। “लोगों ने कहा मैं सिर्फ आठ महीने खेल पाऊंगा, कुछ ने दस महीने तक। लेकिन अब मेरे इंटरनेशनल करियर को 10 साल हो गए हैं, आईपीएल में 12-13 साल। जब भी मैं चोटिल होता हूं, लोग कहते हैं मैं खत्म हो चुका हूं। उन्हें कहने दीजिए, मैं अपना काम खुद करूंगा। हर चार महीने में ये फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन ऊपर वाला जब तक चाहेगा, मैं तब तक खेलूंगा। मैं मेहनत करता हूं और बाकी चीजें ऊपर वाले पर छोड़ देता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “लोग जो भी कहते हैं, वो मेरे कंट्रोल में नहीं है। मेरी नाम से हेडलाइन बनती है और व्यूअरशिप बढ़ती है, लेकिन मुझे इससे कोई मतलब नहीं। हेडिंग्ले का विकेट अच्छा है और मौसम की वजह से नई गेंद स्विंग करेगी, यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है।”

पहले टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन टीम इंडिया के कई कैच छूट गए थे, जिस पर बुमराह ने कहा, “मुझे थोड़ा बुरा लगा था, लेकिन मैं चुपचाप बैठकर रो नहीं सकता। खेल को आगे बढ़ाना होता है। कभी-कभी गेंद समझने में मुश्किल होती है और कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। इसलिए मैं किसी पर दबाव नहीं डालना चाहता। मैं अपना काम कर रहा हूं और हर बॉक्स टिक कर रहा हूं।”

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 465 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 471 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की। तीसरे दिन के अंत तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं, और कुल मिलाकर 96 रन की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें-   पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल में उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानें किस सीट पर किसने मारी बाजी…