KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने आ गए हैं, इस बार अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ज़रिए। हाल ही में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान आमिर ने थिएटर में सरप्राइज़ एंट्री की, जिससे दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अचानक आमिर खान को अपने सामने देखकर लोग तालियों और सीटियां बजाते हुए उनका स्वागत करते नजर आए।
आमिर की एंट्री से चौंक गए दर्शक
यह खास वीडियो ‘आमिर खान टॉकीज’ के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसमें आमिर थिएटर में सीधे दर्शकों के बीच पहुंचते हैं और मुस्कराकर पूछते हैं, “कैसी लगी फिल्म?” लोगों ने फौरन कहा – “बहुत शानदार!” एक दर्शक ने तो भावुक होकर कहा, “आमिर, हमें आप पर गर्व है। आपने फिर दिल जीत लिया।”
डायरेक्टर और कास्ट से कराई मुलाकात
आमिर खान ने इस दौरान फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना और अन्य टीम मेंबर्स को भी दर्शकों से मिलवाया। उन्होंने बताया कि फिल्म की जान और आत्मा बच्चे हैं, जिन्होंने फिल्म में दमदार अभिनय किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग में कुछ बाल कलाकार भी मौजूद थे, जिन्होंने दर्शकों से बात की और अपने अनुभव साझा किए।
आमिर ने कहा, “आप लोगों ने जो प्यार दिया है, उसके लिए हम दिल से धन्यवाद करते हैं। ये फिल्म हमारे लिए बहुत खास है, और आज जो प्रतिक्रिया मिली, वो हमें हमेशा याद रहेगी।”
क्या है ‘सितारे जमीन पर’?
‘सितारे जमीन पर’ एक इमोशनल और प्रेरणादायक फिल्म है, जिसकी कहानी समाज के उन बच्चों को समर्पित है जो विशेष चुनौतियों के बावजूद सपनों की उड़ान भरते हैं। यह फिल्म 2007 में आई आमिर खान की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से जुड़ी भावनात्मक लहर को एक बार फिर जगाती है, लेकिन एक नए दृष्टिकोण और नई कास्ट के साथ।
फिल्म में मुख्य कलाकारों में हैं, आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा, और 10 नए चेहरे — अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।
फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना हैं| कहानी दिव्य निधि शर्मा की है| गीत अमिताभ भट्टाचार्य का है| संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है| निर्माण आमिर खान, अपर्णा पुरोहित ने किया है| प्रोड्यूसर रवि भगचंदका हैं| यह फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी और अब तक लगभग ₹60 करोड़ की कमाई कर चुकी है।