KNEWS DESK – करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ अपने ड्रामे, सस्पेंस और विवादों के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 20 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स से सजा ये शो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ नई-नई कंट्रोवर्सीज़ भी परोस रहा है। लेकिन इस सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं अपूर्वा मखीजा — जिन्हें दर्शक अब “बदतमीज़ खिलाड़ी” के नाम से पुकारने लगे हैं।
अपूर्वा मखीजा की बदजुबानी बनी मुसीबत
‘रिबेल किड’ के नाम से पहचान रखने वाली अपूर्वा मखीजा पहले भी अपनी तेज़ और तीखी ज़ुबान के लिए जानी जाती रही हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भी उनके एटीट्यूड को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, और अब ‘द ट्रेटर्स’ में भी उन्होंने वही अंदाज़ दोहराया है। शो के शुरुआती एपिसोड्स में ही उन्होंने तीन अलग-अलग कंटेस्टेंट्स से इस कदर बदतमीजी की कि दर्शक और बाकी कंटेस्टेंट्स दोनों चौंक गए।
शुरुआत हुई उर्फी जावेद से, जो अपूर्वा की दोस्त भी मानी जाती थीं। जब अपूर्वा भावुक होकर रो रही थीं, तब उर्फी ने दोस्ती के नाते उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन अपूर्वा ने इतने रूखे अंदाज़ में जवाब दिया कि उर्फी को अपमानित महसूस हुआ। उसके बाद से उर्फी ने अपूर्वा से दूरी बना ली। फैंस ने भी इस व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि “दोस्ती का जवाब तिरस्कार से नहीं दिया जाना चाहिए।”
सीनियर कंटेस्टेंट आशीष विद्यार्थी को नहीं बख्शा
बदतमीज़ी यहीं नहीं रुकी। शो के सबसे सीनियर और अनुभवी कंटेस्टेंट आशीष विद्यार्थी भी अपूर्वा के निशाने पर आ गए। एक एपिसोड में, जब अपूर्वा और कंटेस्टेंट सूफी आपस में चर्चा कर रहे थे, तब अपूर्वा ने आशीष पर शक जाहिर करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उनका कहना था, “आशीष क्या आदमी है यार, ये है भाई ट्रेटर। इसने मुकेश का मर्डर करा।” उनका यह बर्ताव न सिर्फ असभ्य था, बल्कि एक वरिष्ठ कलाकार के लिए अनादरपूर्ण भी माना गया।
सर्कल ऑफ शक के दौरान जैस्मिन भसीन ने अपूर्वा पर संदेह जाहिर किया। इसके जवाब में अपूर्वा ने उन्हें सबके सामने कहा, “मैं एक ही बार में आपको समझा देती हूं, पहली बात तो आप बेवकूफ हो।” यह बयान सुनकर न सिर्फ जैस्मिन भौचक्की रह गईं, बल्कि दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की।