डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी अपराध कारित करने में जरा भी नहीं हिचक रहे हैं। मामला मेरठ के मेडिकल कॉलेज का है, जहां 13 वर्षीय एक किशोरी अपने पैरों का इलाज करवाने आई थी। किशोरी के साथ दूसरे मरीज के तीमारदार ने अस्पताल के बाथरूम में बंधक बनाकर रेप किया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद सरकार की जीरो टालरेंस नीति और अपराधियों पर नकेल कसने के वादों पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। मेरठ के मेडिकल कॉलेज के हड्डी विभाग वार्ड में भर्ती 13 साल की किशोरी के साथ दूसरे मरीज के साथ रह रहे तीमारदार ने बाथरूम में बंधक बनाकर कर दुष्कर्म कर डाला। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। बच्ची की मां की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पैरों में शिकायत के चलते भर्ती थी किशोरी
मिली जानकारी के अनुसार, इंचौली क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय पीड़िता को पैर में परेशानी थी जिसके चलते किशोरी सही ढंग से चल नहीं पा रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर उसे 20 जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज के हड्डी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी वार्ड में काशीपुर (मुरादाबाद) का रहने वाला मोहित भी भर्ती था, जिसका दुर्घटना में पैर कटने के बाद ऑपरेशन हुआ था। मोहित के साथ उसका भाई रोहित तीमारदार के रूप में मौजूद था। जानकारी के मुताबिक जब नाबालिग बाथरूम गई तो रोहित ने उसे कथित तौर पर बाथरूम में बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोहित मौके से फरार हो गया था।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार
किशोरी के मुताबिक घटना के समय किशोरी की माँ सामान लेने अस्पताल के बाहर गई थी। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने किशोरी के साथ बाथरूम में दरिंदगी को अंजाम दे दिया। किशोरी की माँ के वापस आने के बाद किशोरी ने माँ को पूरी बात बताई। किशोरी की माँ ने जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की तो पहले मामले को दबाए रखा गया। बाद में पुलिस से शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद क्या बोली पुलिस?
इस घटना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में भर्ती 13 वर्षीय किशोरी के साथ एक अन्य मरीज के तीमारदार ने रेप किया था। मा द्वारा दी गई तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही मेडिकल में सुरक्षा की लापरवाही पर भी जांच की जा रही है।