KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनके और एक्टर कुशाल टंडन के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने टीवी शो ‘बरसातें’ में खूब पसंद किया था, लेकिन रील से रियल तक का ये रिश्ता ज़्यादा समय नहीं टिक सका। अब ब्रेकअप के बाद शिवांगी ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो इस टूटे रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रही हैं।
खुद से प्यार करने का दिया संदेश
शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने खुद को (या शायद उन सभी को जो दिल टूटने की स्थिति से गुजर रहे हैं) प्यार और हिम्मत देने की बात की। उन्होंने लिख, “बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो। तुम बहुत कुछ बैलेंस कर रही हो और ऐसी चीजें संभाल रही हो, जिन्हें कोई नहीं देख सकता। तुम अपना बेस्ट कर रही हो और खुद को ग्रेस दो।” इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवांगी अब ब्रेकअप के दर्द से निकलने की कोशिश कर रही हैं और सेल्फ-लव की राह पर बढ़ रही हैं।

कुशाल टंडन ने किया था ब्रेकअप का ऐलान
कुछ दिन पहले एक्टर कुशाल टंडन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी। उन्होंने लिखा था, “जिन लोगों से मैं प्यार करता हूं, उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं। पांच महीने हो गए… और अब, हां, बॉय।” कुशाल के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने निराशा जताई थी। कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि दोनों का खूबसूरत रिश्ता इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा।
ऑनस्क्रीन से रियल लाइफ तक का सफर
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी को टीवी शो ‘बरसातें’ में जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री को देखकर ही दोनों के रियल रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी। शो की शूटिंग के दौरान ही इनकी नजदीकियां बढ़ीं और कुछ ही समय में ये टीवी इंडस्ट्री के नए कपल्स में शामिल हो गए। लेकिन अफसोस, यह रिश्ता ज़्यादा दिन नहीं चला।