KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और हाल की कुछ झलकियों ने फैंस का ध्यान खींचा है। अब नई चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि क्या ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है? इन अटकलों को हवा दी है शूरा खान के एक ताज़ा वायरल वीडियो ने, जिसमें उनके चेहरे पर गजब का ग्लो नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई उत्सुकता
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शूरा खान मुंबई की एक शॉप से निकलती नजर आ रही हैं। ऑरेंज कलर के कॉर्ड सेट में शूरा बेहद स्टनिंग लग रही थीं। लेकिन जो सबसे ज़्यादा नोटिस किया गया, वो था उनके चेहरे का प्रेग्नेंसी ग्लो जैसा निखार। इस वीडियो में शूरा ने कैमरे को कोई खास पोज नहीं दिया, बल्कि हल्की मुस्कान के साथ तेज़ी से अपनी कार में बैठती दिखीं। जाते-जाते उन्होंने पैप्स को “बॉय” भी कहा।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के सामने आने के बाद इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, “ऐसे मत भागो, थोड़ा आराम से चलो तो सही।” दूसरे ने अंदाज़ा लगाया, “अगर प्रेग्नेंट नहीं होतीं तो ऐसे जाती क्या?” वहीं एक और फॉलोअर ने लिखा, “सलमान खान का भतीजा या भतीजी आने वाली है?” इन कमेंट्स से साफ है कि फैंस शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और हर नई झलक में कुछ सुराग ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
अरबाज खान ने पहले ही दे दिया था इशारा?
कुछ समय पहले अरबाज और शूरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पैप्स ने उन्हें बधाई दी थी और अरबाज ने “थैंक यू” कहा था। तब से ही यह माना जा रहा है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से शूरा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है — न अरबाज की तरफ से और न ही शूरा की ओर से।