रोजलिन खान ने फिर हिना खान के कैंसर को लेकर उठाए सवाल, कहा – ‘इन फालतू पीआर की वजह से मैंने…’

KNEWS DESK –  टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी बीमारी नहीं, बल्कि उस पर उठ रहे सवाल और आरोप हैं। एक्ट्रेस रोजलिन खान, जो खुद स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं, लगातार सोशल मीडिया के जरिए हिना खान के कैंसर दावे को लेकर संदेह और आपत्ति जताती आ रही हैं।

हाल ही में एक बार फिर रोजलिन ने हिना खान पर तीखा हमला बोला है और दावा किया है कि उनके पास हिना की मेडिकल रिपोर्ट है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हिना ने कैंसर की स्टेज को लेकर झूठ बोला है।

रोजलिन खान का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलिन खान ने एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए हिना पर सीधे सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “इन फालतू पीआर की वजह से मैंने असली कैंसर से जुड़ी गलत जानकारी के खिलाफ आवाज उठाई थी और लोगों को लगा ये एक स्टंट था? मेरे पास उस टीवी आर्टिस्ट की मेडिकल रिपोर्ट है जिसने अपने कैंसर की स्टेज के बारे में झूठ बोला।” रोजलिन ने यह भी लिखा कि वह खुद स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही हैं और आज भी हफ्ते में दो बार हॉस्पिटल जाती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर कोई मुझसे सिर्फ एक स्टेज पीछे है, तो डबल मास्टेक्टॉमी के ठीक बाद स्कूबा डाइविंग कैसे कर सकती है? डेली ट्रैवल कर रही है, रोजाना जिम जा रही है, क्या कैंसर मजाक बन गया है?”

Rozlyn Khan

रोजलिन ने दी चेतावनी – “सतर्क रहें”

रोजलिन खान ने अपनी पोस्ट में लोगों को यह भी चेताया कि वे अपने आस-पास मौजूद “फर्जी और पब्लिसिटी के भूखे लोगों” से सतर्क रहें। उन्होंने लिखा, “वही अस्पताल, वही डॉक्टर… मैं इंडिया की सबसे महंगी कीमो ले रही हूं… इलाज सही नहीं होता तो मैं निकल जाती… ध्यान रखें आपके आसपास कौन हैं।”