फूलों से पाएं त्वचा और बालों की प्राकृतिक खूबसूरती, जानिए कैसे!

KNEWS DESK- फूल सिर्फ सजावट और खुशबू तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये आपकी त्वचा और बालों की खूबसूरती को भी निखार सकते हैं। आज के समय में जब लोग केमिकल-फ्री और नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रहे हैं, तो फूलों से बने घरेलू नुस्खे एक बेहतरीन और सस्ता विकल्प साबित हो सकते हैं। आयुर्वेद में भी फूलों की सुंदरता और औषधीय गुणों का उल्लेख किया गया है।

अगर आप प्राकृतिक तरीके से खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो इन फूलों से बना स्किन और हेयर केयर रूटीन जरूर आज़माएं।

गुलाब स्किन को दे नैचुरल ग्लो

गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा रखते हैं। ये टैनिंग और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। गुलाब जल को टोनर की तरह इस्तेमाल करें। गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर फेस मास्क लगाएं।

रोजमेरी बालों की ग्रोथ बढ़ाए और झड़ना रोके

रोजमेरी एक हर्बल फूल है जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नए बालों की ग्रोथ होती है। रोजमेरी वाटर या एसेंशियल ऑयल को स्कैल्प पर लगाएं। सप्ताह में 2-3 बार बालों की जड़ों में मालिश करें।

गुड़हल (हिबिस्कस) बालों के लिए वरदान

गुड़हल के फूल और पत्तियों में विटामिन A, C और अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो बालों को घना और मजबूत बनाते हैं। फूलों और पत्तियों को पीसकर हेयर मास्क बनाएं। इस पेस्ट को स्किन पर फेसपैक की तरह भी लगाया जा सकता है।

 बेला (मोगरा) स्किन को बनाए सॉफ्ट और फ्रेश

बेला का फूल त्वचा को ठंडक पहुंचाने और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसके अर्क से स्किन टोन समान होती है और स्किन दिनभर फ्रेश रहती है। बेला के फूलों का पानी बनाकर स्प्रे की तरह चेहरे पर छिड़कें। इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

चमेली स्किन और बालों दोनों की देखभाल

चमेली के फूलों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं और चेहरे की रंगत को निखारते हैं। चमेली के तेल से बालों की मालिश करें। फूलों का अर्क स्किन पर लगाने से फेस क्लियर और फ्रेश दिखता है। इसकी खुशबू तनाव दूर कर नींद में सुधार लाती है, जिससे स्किन हेल्दी रहती है।

महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय इन फूलों से बने प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर आप अपनी स्किन और बालों की खूबसूरती को सुरक्षित और प्रभावशाली तरीके से बढ़ा सकते हैं। तो अगली बार जब किसी फूल की खुशबू आपको आकर्षित करे, तो याद रखें – यही फूल आपके सौंदर्य का भी राज हो सकते हैं!