KNEWS DESK – मशहूर सिंगर और परफॉर्मर मिलिंद गाबा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी कि वे पेरेंट्स बन चुके हैं। 30 मई को इस कपल ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि उनके घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है।
हालांकि, इस खुशखबरी के बाद से ही फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि आखिर मिलिंद गाबा और प्रिया के बच्चे कैसे दिखते हैं। अब तक कपल ने अपने बच्चों के चेहरे को दुनिया से छिपा कर रखा था, लेकिन अब पहली बार उनकी एक झलक सामने आई है — और इसके पीछे हैं बच्चों के प्यारे मामा हर्ष बेनीवाल।
मामा हर्ष ने शेयर की पहली झलक
यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, जो प्रिया बेनीवाल के भाई हैं, ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन नन्हे मेहमानों की एक स्पेशल फोटो शेयर की। इस तस्वीर में दोनों जुड़वां बच्चे एक बेड पर आराम से लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें प्यारे ब्लैंकेट में लपेटा गया है और उनके सिर पर कैप भी लगी हुई है ताकि ठंड न लगे।

हर्ष इस तस्वीर में बच्चों के पास बैठकर बेहद प्यार से उन्हें निहारते दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंखों में खुशी साफ झलक रही है — जैसे वो इस पल को पूरी तरह महसूस कर रहे हों।
चेहरा अब भी नहीं हुआ रिवील
हालांकि, हर्ष बेनीवाल ने बच्चों के चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया है, लेकिन तस्वीर में उनके नन्हे हाथ-पैर और मासूमियत जरूर दिख रही है। इस फोटो के साथ हर्ष ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, “घर में पहली बार भांजा-भांजी का स्वागत करते हुए प्यारे मामू ❤️”
यह तस्वीर अब इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और कपल को बधाइयां दे रहे हैं। साथ ही बच्चे का चेहरा देखने की उत्सुकता भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है।