डिजिटल डेस्क- कानपुर में रविवार सुबह पुलिस कमिश्नर आवास के सामने तेज रफ्तार कार सवार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि उस पर बैठी दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरा हादसा वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। ग्वालटोली पुलिस अब सूचना पर पहुंची और घायलों को उर्सला में इलाज के लिए भेजा। कार चालक की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर आवास के सामने रविवार सुबह 7 बजे ई-रिक्शा चालक दो सवारियों को लेकर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे ई-रिक्शा सवार और दोनों सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की मदद से सभी घायलों को उर्सला में एडमिट कराया।
हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार
इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक संजय कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो एक सीसीटीवी सामने आया है। इसमें कार चालक ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए साफ देखा गया है। सीसीटीवी से सामने आया कि ई-रिक्शा में टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक संजय कुमार उछलकर कार के सामने आ गया और टक्कर के बाद कार के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। इलाकाई लोगों की सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उर्सला में एडमिट कराया।