अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तारीफों के बांधे पुल, ‘कालिधर लापता’ को लेकर कही ये बात

KNEWS DESK – बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक उम्दा अभिनेता हैं, बल्कि एक गर्वित पिता भी हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘कालिधर लापता’ को लेकर दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अभिषेक के अभिनय और फिल्म चयन को लेकर जमकर सराहना की।

“हर रोल में मेहनत और ईमानदारी झलकती है”

अमिताभ बच्चन ने एक भावुक संदेश में लिखा कि अभिषेक ने हमेशा कठिन किरदारों को चुनकर उन्हें पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाया है। उन्होंने अपने पोस्ट में अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की मशहूर पंक्तियों को उद्धृत किया, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वे मेरे बेटे होंगे।” इस पंक्ति के जरिए अमिताभ ने अभिषेक की काबिलियत और उनके आत्मनिर्भर करियर चुनावों को सम्मान दिया।

https://x.com/SrBachchan/status/1936503192558408067

अमिताभ ने अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘कालिधर लापता’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी शुभकामनाएं अभिषेक को… तुम्हारा रोल और फिल्मों का चुनाव अलग होता है और उसमें पूरी तरह से डूब जाना, यह एक बहुत खास बात है। बहुत प्यार और आशीर्वाद।”

क्या है ‘कालिधर लापता’ की कहानी?

मधुमिता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कालिधर नाम के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो भूलने की बीमारी से पीड़ित है। कालिधर की जिंदगी अकेलेपन, उपेक्षा और अपनों के धोखे से भरी होती है। जब उसे यह पता चलता है कि उसके अपने ही लोग उसे कुंभ मेले की भीड़ में छोड़ने की योजना बना रहे हैं, तो वह स्वेच्छा से गायब होने का फैसला करता है।

https://x.com/SrBachchan/status/1936500855756497023

फिल्म में एक नया मोड़ तब आता है जब कालिधर की मुलाकात बल्लू नाम के एक 8 साल के होशियार और बेखौफ बच्चे से होती है, जो सड़कों पर अकेले जीवन जी रहा होता है। यह अनोखी जोड़ी शुरुआत में एक संयोग लगती है, लेकिन जल्दी ही दोनों के बीच एक गहरा और भावनात्मक रिश्ता बन जाता है।

‘कालिधर लापता’ एक भावनात्मक और इंसानी रिश्तों से जुड़ी कहानी है, जो यकीनन दर्शकों के दिल को छू जाएगी। यह फिल्म 4 जुलाई से ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी।