KNEWS DESK – पिछले साल बॉलीवुड की दुनिया में एक और स्टार कपल ने अपनी प्रेम कहानी को शादी के मुकाम तक पहुंचाया। हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की, जिन्होंने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। इस शादी ने जहां फैंस को खुशी दी, वहीं इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आईं — खासकर सोनाक्षी के परिवार को लेकर।अब सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने एक बड़ा बयान देकर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
कुश सिन्हा का जवाब
कुश सिन्हा ने साफ कहा, “सोनाक्षी की शादी में मेरे न होने की बात पूरी तरह गलत है। पता नहीं ये झूठी खबरें कौन फैलाता है। मैंने पहले ही साफ कर दिया था कि मैं शादी में शामिल था। वो मेरी बहन है, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और अफवाहों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कुश सिन्हा की तारीफ हो रही है कि उन्होंने परिवार की गरिमा बनाए रखते हुए सच्चाई को सामने रखा।
पहले भी उड़ी थीं गलत खबरें
जब सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें सामने आईं थीं, तो कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से नाराज हैं। लेकिन बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद इन बातों को अफवाह बताया और कहा कि वह न केवल शादी में शामिल हुए थे, बल्कि बेटी-दामाद को आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद अक्टूबर 2024 में सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की झूठी खबरें भी वायरल हुई थीं, जिन्हें कपल ने हंसते हुए खारिज कर दिया था।
वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसका नाम है ‘निकिता रॉय’। खास बात ये है कि इस फिल्म को कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म इंडस्ट्री में यह पहली बार होगा जब सोनाक्षी और कुश एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं, जिसमें बहन एक्टिंग कर रही हैं और भाई निर्देशन।