सूदखोरों से परेशान युवक ने सोशल मीडिया में लाइव आकर खाया जहर, हुई मौत

डिजिटल डेस्क-  जालंधर देहात के फिल्लौर में फाइनेंसरों के हत्थे चढ़े गढ़ा निवासी 2 बच्चों के पिता कश्मीरी लाल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोशल साइट पर लाइव होकर घटनाक्रम की जानकारी दी और बाद में सल्फास की गोलियां निगल लीं। मृतक पैसे दोगुना होने के लालच में आ गया था और अपनी जीवन भर की कमाई लुटा चुका था। उसका घर और दुकान गिरवी है जबकि उसकी पत्नी और बहन के नाम पर बैंकों से भारी लोन उठाए हैं। बहरहाल, पुलिस ने परिवार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन कुमार और उसके परिवार पर मामला दर्ज कर लिया है।

फेसबुक पर लाइव आकर बताई पूरी कहानी फिर निगल लिया जहर

कश्मीरी लाल गांव में ही चमड़े के दस्ताने बनाने का काम करता था। उसने फेसबुक पर लाइव में बताया कि वह 7 साल पहले पवन कुमार नामक व्यक्ति से मिला था। कुछ साल दोबारा उससे मुलाकात हुई तो वह काफी अमीर था, घर आलीशान था। उसने खुद को फाइनेंसर और लोगों के पैसे दोगुने करने वाला बताया। इसके बाद कश्मीरी ने अपने दो दोस्तों से कर्ज उठाकर पैसे पवन को दे दिए। 25 लाख निवेश करने के लिए कहा तो उसने घर और दुकान गिरवी रखने की सलाह दी।

मृतक युवक (फाइल फोटो)

उसकी पत्नी और बहन के नाम लोन लेकर पैसे हड़प लिए। पवन ने कहा कि जब तक पूरे 25 लाख रुपए नहीं देता तब तक उसे कोई फायदा नहीं होगा। मृतक 22 लाख 75 हजार रुपए दे चुका था। वह पवन के पास गया तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और जेल भिजवाने की धमकी दी। निराश होकर कश्मीरी लाल ने घर आकर दोपहर 2.45 बजे सल्फास निगल ली। कश्मीरी को उसके परिवार वाले डीएमसी लुधियाना भी लेकर गए, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे बेटा-बेटी छोड़ गया है।