KNEWS DESK- इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी टीम बस के बजाय अलग कार से स्टेडियम पहुंचे, जिससे क्रिकेट फैंस और जानकारों के बीच कई तरह के कयास लगने लगे हैं। हालांकि इस घटनाक्रम के पीछे की वास्तविक वजह बेहद सामान्य और रणनीतिक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी प्रैक्टिस के उद्देश्य से जल्दी स्टेडियम पहुंचे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 359 रन बना लिए थे और कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने जडेजा को संभावित अगला बल्लेबाज मानते हुए उन्हें पहले स्टेडियम भेजा, ताकि वो बल्लेबाजी अभ्यास कर सकें। वहीं नीतीश रेड्डी, जो फिलहाल इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन स्क्वाड में शामिल हैं, उन्होंने भी इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए प्रैक्टिस करने का फैसला किया। इससे साफ है कि दोनों खिलाड़ियों का अलग से आना कोई अनुशासनहीनता या टीम से दूरी का संकेत नहीं है।
रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के मैदान में पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद टीम बस भी बाकी खिलाड़ियों को लेकर लीड्स के मैदान में पहुंची। यानी यह पूर्व-नियोजित गतिविधि थी और इसमें कोई विवाद या खलल जैसी स्थिति नहीं है।
बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो वे इस समय ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। 9 मार्च 2022 से लगातार शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। अब तक 80 टेस्ट मैच की 118 पारियों में उन्होंने 3370 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक, 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 175 रन है। गेंदबाज़ी में उन्होंने 323 विकेट लिए हैं, जिनमें 15 बार 5 विकेट, 13 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जडेजा भारत के लिए बैट और बॉल दोनों से मैच विनर खिलाड़ी हैं।
युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी को टीम इंडिया भविष्य की बड़ी उम्मीद मान रही है। भले ही उन्हें इस टेस्ट में मौका नहीं मिला हो, लेकिन इंग्लिश पिचों पर एडजस्टमेंट और नेट प्रैक्टिस उनके लिए आगामी मुकाबलों में एक्जीक्यूशन की तैयारी है।
ये भी पढ़ें- भारत के मूलदर्शन और योगशैली से दुनिया को परिचय कराने का दिन है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- मुख्यमंत्री मोहन यादव