शुभमन गिल कप्तान बनते ही विवादों में, ICC ड्रेस कोड नियम का किया उल्लंघन, जुर्माना तय!

KNEWS DESK- इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जहां एक ओर टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है, वहीं दूसरी ओर नव नियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एक नियम उल्लंघन के कारण चर्चा में आ गए हैं। शुभमन गिल ने शतक लगाकर भारत की पारी को मजबूती तो दी, लेकिन ICC के ड्रेस कोड नियम का उल्लंघन कर बैठे।

पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए जब शुभमन गिल मैदान पर उतरे, तो उन्होंने परंपरागत सफेद मोजों की जगह काले मोजे पहन रखे थे। यह नियमों के खिलाफ है। मई 2023 में ICC ने ड्रेस कोड के तहत यह स्पष्ट किया था कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने अनिवार्य हैं। काले या अन्य गहरे रंग के मोजे पहनना इस नियम के विपरीत माना जाता है। ICC इस नियम के उल्लंघन को लेवल 1 का ड्रेस कोड ब्रेक मानती है, जिसके लिए मैच रेफरी खिलाड़ी पर 10% से 20% तक का जुर्माना लगा सकते हैं। मामले को मैच के बाद रिपोर्ट किया गया है और मैच रेफरी इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। इस घटना के बीच, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारियों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में शतक जमाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया, लेकिन यह छोटी सी चूक उनकी छवि पर असर डाल सकती है।

ICC के ड्रेस कोड उल्लंघन को लेकर इससे पहले भी कुछ खिलाड़ियों पर छोटे-मोटे जुर्माने लगाए जा चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कप्तान पर टेस्ट ड्रेस कोड को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें-  बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बुजुर्गों को मिलने वाली मासिक पेंशन में की बढ़ोत्तरी, अब मिलेंगे 1100 रूपए