International Yoga Day : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को मिला ‘फिट इंडिया कपल’ अवार्ड, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बताया योग का महत्व

KNEWS DESK – आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भारत में भी केंद्र सरकार के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे भी शामिल हुए। इस मौके पर सेलेब्स ने योग के महत्व को न सिर्फ बताया, बल्कि दूसरों को भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सबसे खास रहा रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड

सरकार द्वारा आयोजित एक योग कार्यक्रम में फिटनेस के क्षेत्र में प्रेरणा देने के लिए रकुल और जैकी को सम्मानित किया गया। रकुल प्रीत ने खुशी जताते हुए कहा, “योग दिवस पर यह अवॉर्ड मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। हम चाहते हैं कि हमारी फिटनेस जर्नी से लोग प्रेरणा लें और अपने जीवन में हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।” जैकी भगनानी ने बताया कि उन्होंने कभी 150 किलो वजन किया था, जिसे उन्होंने मेहनत से 75 किलो तक घटाया। “केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी पहलें लोगों को एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करती हैं। योग जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।”

हेमा मालिनी

मथुरा में योग सत्र का हिस्सा बनीं हेमा मालिनी ने कहा कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल रखती हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि घुटनों में तकलीफ के कारण वे कुछ आसन ठीक से नहीं कर पातीं, “फिर भी मैं योग करती हूं, क्योंकि यह शरीर और आत्मा दोनों के लिए जरूरी है। योग हमारी संस्कृति है और अब दुनिया इसे अपना रही है।”

अनुपम खेर का टाइम्स स्क्वायर में योग

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर योग करते हुए अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा: “11वें योग दिवस पर इस ऐतिहासिक स्थल पर योग करना गर्व की बात है। मेरे दादा योग शिक्षक थे, इसलिए मैंने बचपन से इसे अपनाया है।” उन्होंने कहा कि योग मानसिक शांति और स्थिरता का माध्यम है और सभी को इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

विद्युत जामवाल

अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में विद्युत ने योग को असली योद्धा की पहचान बताया। “आजकल लोग शारीरिक रूप से मजबूत हैं लेकिन मानसिक रूप से थके हुए हैं। योग ही वह तरीका है जो शरीर और दिमाग को संतुलन में लाता है। जब आप अपनी सांसों पर नियंत्रण सीखते हैं, तभी असली शांति मिलती है।”