KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ गोवा में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं। शादी के करीब 15 दिन बाद ये कपल क्वालिटी टाइम बिताने के लिए साथ में एक खास वेकेशन पर निकला है। इसी बीच हिना खान ने इंटरनेशनल योग डे 2025 के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ बेहद प्रेरणादायक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे समंदर किनारे योग करती नजर आ रही हैं।
योग करते हुए शेयर किया पॉजिटिव मैसेज
हिना ने तस्वीरों में एक्वा कलर की टी-शर्ट और डार्क ब्लू स्टॉकिंग्स पहन रखी है। खुले आसमान और समुद्र की लहरों के बीच वो भुजंगासन समेत कई योग मुद्राएं करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, “परफेक्ट व्यू के साथ योग। योग, ब्रीद प्रोसेस और मेडिटेशन सब कुछ है। आप अपने लिए अच्छे बनें।”इस मैसेज के ज़रिए हिना ने न सिर्फ फिजिकल फिटनेस बल्कि मेंटल हेल्थ को भी लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि हिना खान इन दिनों कैंसर का सामना कर रही हैं। इसके बावजूद जिस तरह से उन्होंने अपनी सेहत, फिटनेस और पॉजिटिव माइंडसेट को बरकरार रखा है, वह वाकई में प्रेरणादायक है। फैंस उनकी इस जिजीविषा और मजबूत इरादों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
हनीमून के लिए गोवा पहुंचा कपल
हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 4 जून को बेहद प्राइवेट तरीके से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस शादी की भनक किसी को भी नहीं लगी थी, लेकिन जब एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग पिक्चर्स शेयर किए तो सोशल मीडिया पर सरप्राइज का माहौल बन गया। अब दोनों शादी के कुछ हफ्तों बाद गोवा में हनीमून मना रहे हैं और साथ में यादगार पल बिता रहे हैं।