पंचायत 4 की रिलीज से पहले प्रधानजी की बेटी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, एक्ट्रेस का छलका दर्द

KNEWS DESK –  प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज़ पंचायत का चौथा सीज़न 24 जून को रिलीज़ होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित सीज़न में जहां दर्शक एक बार फिर सचिव जी, प्रधान जी और रिंकी की जमीनी कहानियों में खोने को तैयार हैं, वहीं रिलीज़ से ठीक पहले एक्ट्रेस संविका (रिंकी) की इंस्टाग्राम स्टोरी ने हलचल मचा दी है।

संविका ने एक क्रिप्टिक और इमोशनल पोस्ट के ज़रिए अपनी अंदरूनी भावनाएं साझा की हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इंडस्ट्री में खुद को आउटसाइडर मान रही हैं और बराबरी के व्यवहार की कमी महसूस कर रही हैं।

“काश मैं भी इनसाइडर होती…”

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में संविका ने लिखा, “कभी-कभी मैं चाहती हूं कि मैं भी इनसाइडर होती या फिर किसी पावरफुल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती। तब चीजें बहुत आसान हो सकती थीं (शायद मुझे नहीं पता)… रिस्पेक्ट मिलना और बराबरी का बिहेव मिलना जैसी बुनियादी बातें… लड़ाइयां कम होतीं। हैंगिंग ऑन…” इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। फैंस और इंडस्ट्री के लोग संविका के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने का हौसला दे रहे हैं।

क्या इंडस्ट्री में हो रही हैं अनदेखी?

संविका की बातों से साफ झलकता है कि वह नेपोटिज़्म और भेदभाव जैसे मुद्दों को लेकर परेशान हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका दर्द ये इशारा कर रहा है कि इंडस्ट्री में बिना ‘गॉडफादर’ के मुकाम हासिल करना आज भी कितना चुनौतीपूर्ण है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी आउटसाइडर कलाकार ने अपने संघर्ष को लेकर ऐसी भावनाएं ज़ाहिर की हों। इससे पहले भी कई युवा एक्टर्स इस मुद्दे को सामने ला चुके हैं।

पंचायत 4: चुनाव, प्रेम और पंचायत की सियासत

इन भावनात्मक घटनाओं के बीच पंचायत सीजन 4 भी चर्चाओं में बना हुआ है। इस बार कहानी पंचायत चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच चुनावी भिड़ंत देखने को मिलेगी।

वहीं दर्शक इस सीज़न में अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (संविका) की प्रेम कहानी को आगे बढ़ते देखने को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं।