डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रेम-प्रसंग के चलते महिला द्वारा अपने ही दो मासूम बच्चों को खाने में जहरीला रसगुल्ला देकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली निवासी एक महिला द्वारा अपने आशिक के साथ भागने की फिराक में थी, इसी बीच महिला के मंसूबों पर उसके दोनों बच्चे रोड़ा बन गये, जिसके चलते महिला ने रसगुल्ले में जहर मिलाकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
बुआ के बेटे के साथ था अफेयर
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र के रुड़कली गांव में रहने वाली मुस्कान अपने बुआ के बेटे जुनैद के साथ अफेयर में थी। मुस्कान की शादी कुछ वर्ष पूर्व वसीम से हुई थी, जिससे उसे इनाया और अरहान नाम के दो बच्चे थे। बताया जा रहा है कि अरहान की उम्र 5 वर्ष थी, जबकि इनाया की उम्र मात्र 1 वर्ष थी। मुस्कान का पति वसीम वेल्डिंग का काम करता था और अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी बीच मुस्कान अपने बुआ के बेटे को घर बुला लेती थी। मुस्कान और जुनैद के बीच करीबियां कुछ इस प्रकार बनी कि दोनों ने एक साथ रहने और निकाह करने का फैसला कर लिया। निकाह करने की शर्त जुनैद ने ये रखी कि वो दोनों बच्चों को साथ नहीं रखेगा।
पति की गैरहाजिरी में दिया जहर

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रुड़कली गांव में दो बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सूचना के आधार पर जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो 5 वर्षीय अरहान और एक वर्षीय इनाया मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मृतक बच्चों का पिता वसीम काम के सिलसिले से चंडीगढ़ गया हुआ था। मृतक बच्चों के शरीर पर किसी भी प्रकार की घाव या चोट के निशान नहीं मिलने पर पुलिस जब मुस्कान से पूछताछ की तो मुस्कान ने बताया कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय और बिस्कुट और रसगुल्ला खिलाया था। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों को जहर देने की बात सामने आने पर पुलिस ने मुस्कान से जब सख्ती से पूछताछ की तो बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।
पोस्टमार्टम कराने से मना करती रही मुस्कान
दोनों बच्चों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जब पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम भेजा जाने लगा, तब मुस्कान ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस के समझाने के बाद भी जब मुस्कान पोस्टमार्टन न कराने की जिद्द करने लगी तभी पुलिस को मुस्कान पर शक हुआ। शक के आधार पर मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की गई। पहले तो वो पुलिस को गुमराह करती रही पर बाद में जब पुलिस ने सख्ती अपनाई तो मुस्कान टूट गई और हत्या की बात कबूल की।
भागकर निकाह करने की फिराक में थी मुस्कान
पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि मुस्कान और जुनैद की बीच अवैध संबंधों में बच्चे रुकावट बनने लगे। घटना से दो दिन पहले मुस्कान ने जुनैद से निकाह कर एक साथ रहने की जिद की तो जुनैद ने निकाह करने के बाद बच्चों को साथ में न रखने की बात कही। लिहाजा मुस्कान और जुनैद ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। जुनैद ने मुस्कान को जहर लाकर दिया और फिर मुस्कान ने 19 जून की सुबह अपने दोनों बच्चों अरहान ओर इनाया को रसगुल्ले में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज इस खौफनाक डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कातिल मां मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुस्कान का प्रेमी जुनैद पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।