‘तुम हो तो मैं हूं….’ पति शोएब के जन्मदिन पर दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता शोएब इब्राहिम ने 20 जून को अपना जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया। जहां एक ओर फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं से नवाजा, वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सबका दिल छू लिया। इस पोस्ट में दीपिका ने अपने पति को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ उनकी निस्वार्थ देखभाल और प्यार के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया।

अस्पताल के दिनों की झलक दिखाती तस्वीरें

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शोएब के साथ कई अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर बेहद खास है — अस्पताल की एक तस्वीर जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा बाकी तस्वीरों में दोनों हँसते-मुस्कुराते दिखाई देते हैं। एक तस्वीर में उनका बेटा रुहान भी उनके साथ नज़र आ रहा है, जो इस परिवार की मजबूती और प्यार का प्रतीक बन गया है।

“आप हैं तो मैं हूं” — दीपिका का भावुक संदेश

दीपिका ने पोस्ट में लिखा, “उस इंसान का जश्न मनाना है, जो हर दिन अपने प्यार से मेरी लाइफ को रोशनी से भर रहा है। @shoaib2087, आप हैं तो मैं हूं। आपसे ही मैं हूं। आपने अच्छे-बुरे हर वक्त में मेरा हाथ थामा, मुझे सहारा दिया, आपकी आंखों ने भरोसा दिलाया कि आप यहीं हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ दिनों में हमने बहुत कुछ झेला — अस्पताल के कॉरिडोर में रोना, स्कैन के डर, सर्जरी का दिन, ICU का समय… इन सबसे गुजरते हुए आप एक पल भी मेरे साथ से नहीं हटे। आपने मेरी वैसे ही देखभाल की जैसे कोई अपने छोटे बच्चे की करता है।”

लिवर ट्यूमर की सर्जरी से गुज़रीं दीपिका

गौरतलब है कि हाल ही में दीपिका कक्कड़ की लिवर ट्यूमर की सर्जरी हुई थी। इस कठिन समय में शोएब ने हर पल उनके साथ रहकर यह साबित कर दिया कि वह एक सच्चे जीवनसाथी हैं। दीपिका ने पोस्ट में इस बात का ज़िक्र करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी और लिखा, “उस इंसान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जो न सिर्फ मुझे प्यार करता है, बल्कि अपनी गर्मजोशी में लपेट कर मेरी हर खुशी और दर्द का ध्यान रखता है। अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे, सेहतमंद रखे, और हर दुआ में आपका नाम हो।”