कानपुरः ग्रीनपार्क बना योग का मैदान, हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से किया योग, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की ली शपथ

डिजिटल डेस्क- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में करें योग रहे निरोग के तहत योग का आवाहन किया। जिसके बाद 21 जून को विश्व व्यापी रूप से योग दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में जिला अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना रहे। उनके साथ सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील, स्वप्निल वरुण, अरुण पाठक सहित कई जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वहीं नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस अफसर अनुराग श्रीवास्तव के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ सहित प्रशासनिक अमले ने योग किया। इस दौरान हर किसी ने अपील की कि एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए करें योग थीम के साथ ही लोग योग का प्रयोग कर अपने आप को निरोगी रख के आगे बढ़ सकते हैं।

डिप्टी सीटीएम के नेतृत्व में योगमय रहा कानपुर सेन्ट्रल

वहीं आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। स्टेशन के डायरेक्टर और योग गुरु ने दीप प्रचलित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह वहां आरपीएफ विवेक शर्मा और तमाम रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज योग किया अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संकल्प भी किया। योग दुनिया भर में हल्दी लाइफस्टाइल का दूसरा नाम बन चुका है। सिर्फ शरीर की मजबूती बल्कि मन की शांति के लिए भी लोग योग अपना रहे हैं।