KNEWS DESK – शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ आखिरकार इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। पहले ही दिन फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खास बात यह रही कि खुद धनुष भी इस मौके पर अपने बेटे लिंगा और डायरेक्टर शेखर कम्मुला के साथ फिल्म का पहला दिन, पहला शो देखने पहुंचे।
थिएटर में दिखा स्टार पावर
धनुष ने चेन्नई के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स में फिल्म का शो देखा, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस धनुष को देखकर दीवारों तक पर चढ़ने लगे और उनसे मिलने की कोशिश करते दिखे। इस दौरान धनुष भावुक नजर आए और दर्शकों के इस प्यार के लिए उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया।
https://x.com/rameshlaus/status/1935913541347033188
एक तस्वीर में धनुष का बेटा लिंगा, ‘कुबेर’ की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है। वह अपने फोन से थिएटर के माहौल का वीडियो बनाते दिखाई देते हैं। पिता-पुत्र की यह जोड़ी दर्शकों के बीच भी खासा लोकप्रिय रही और लोग दोनों को देखकर बेहद उत्साहित नजर आए।
शेखर कम्मुला ने जताया आभार
फिल्म की टीम द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में निर्देशक शेखर कम्मुला भी दर्शकों के बीच दिखाई दिए। उन्होंने मुस्कुराते हुए फैंस का आभार जताया और फिल्म के प्रति लोगों के प्यार को देखकर बेहद खुश नजर आए।
धनुष की पर्सनल लाइफ भी एक बार फिर चर्चा में है। अभिनेता ने साल 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। उनके दो बेटे हैं – यात्रा और लिंगा। हालांकि, ये कपल साल 2022 में अलग हो गया था और 2024 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया।
फिल्म की कहानी
‘कुबेर’ एक क्राइम ड्रामा है, जिसे शेखर कम्मुला ने चैत्यन्य पिंगली के साथ मिलकर लिखा है। फिल्म को श्री वेंकटेश्वरा सिनेमाज एलएलपी और अमीगोज क्रिएशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म तेलुगू और तमिल दोनों भाषाओं में बनाई गई है, जिससे यह साउथ इंडिया के बड़े दर्शक वर्ग को टारगेट करती है।