KNEWS DESK – ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर और एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों अपनी हेल्थ और हालिया ट्रैवल पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं सना ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए विदेश यात्रा की थी। अब वो मुंबई लौट आई हैं और उन्होंने एयर इंडिया के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है – वो भी ऐसे समय में जब एयरलाइन एक बड़े हादसे के कारण लोगों के निशाने पर है।
एयर इंडिया को लेकर सना ने दिखाई एकजुटता
सना मकबूल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से पहली तस्वीर में वह एयर इंडिया की दो महिला क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं और हाथ में अपना बोर्डिंग पास दिखा रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “हम आपके साथ हैं, एयर इंडिया।” दूसरी तस्वीर में सना फ्लाइट की सीट पर बैठी हैं और पैर में लगी मोच को दिखा रही हैं। स्क्रीन पर ‘नमस्ते’ लिखा नजर आता है। उन्होंने कैप्शन दिया ,“मोच आए पैर के साथ मुंबई में स्वागत है।”


भयावह क्रैश के बाद आया सना का ये पोस्ट
सना का ये सपोर्टिव रिएक्शन ऐसे समय आया है जब 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट A-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद क्रैश हो गई थी। इस भयंकर हादसे में 241 में से 240 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे और उनकी भी जान चली गई थी।
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एयर इंडिया और इंडियन एविएशन सिस्टम की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे माहौल में सना का यह सकारात्मक स्टैंड काफी हिम्मतभरा और इंस्पायरिंग माना जा रहा है।
गंभीर बीमारी से लड़ रहीं सना मकबूल
कुछ दिनों पहले सना ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर बताया था कि वो लिवर सिरोसिस, जो एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जुड़ी बीमारी है, से जूझ रही हैं। सना ने बताया कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने करियर को फिर से रफ्तार देना चाहा था और उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिल रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं ने उन्हें काम से दूर कर दिया। “मैं काम करना चाहती थी, लेकिन मुझे रुकना पड़ा ”