सलमान खान ने आमिर के बेटे जुनैद खान को किया इग्नोर, वायरल हुआ वीडियो

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। ये वीडियो मुंबई में आयोजित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग का है, जिसमें सलमान खासतौर पर आमिर खान की फिल्म देखने पहुंचे थे। आमिर और सलमान की मुलाकातें कैमरे में कैद हो गईं, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसने फैंस को हैरान कर दिया।

सलमान ने जुनैद को किया इग्नोर?

वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान के बेटे और एक्टर जुनैद खान, सलमान से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सलमान उन्हें पूरी तरह इग्नोर करते नजर आते हैं। सलमान बिना रुके, सीधे अपने बॉडीगार्ड्स के घेरे में चलते चले जाते हैं।

इतना ही नहीं, उनके बॉडीगार्ड्स जुनैद को पीछे हटाने की कोशिश करते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जुनैद कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं, शायद सलमान से मिलने या हाथ मिलाने की, लेकिन ना सलमान रुकते हैं और ना ही उनकी टीम जुनैद को आगे आने देती है।

वीडियो में सलमान खान बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं। अपने स्टाइल और सिक्योरिटी के साथ सलमान हमेशा की तरह पूरे स्टारडम में दिखे, लेकिन जुनैद को नज़रअंदाज़ करना इस बार चर्चा का बड़ा कारण बन गया।

फैंस ने किया जमकर रिएक्ट

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “किसने कहा था आम आदमी बनने को? ऑटो में जाने को?” दूसरे ने कहा, “बेचारा साइड कर दिया”, तो किसी ने लिखा, “जुनैद खान कह रहे हैं- अरे मैं आमिर खान का बेटा हूं।” एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा,“आमिर के बेटे को भीड़ में घुसने की क्या जरूरत थी, पर्सनली भी मिल सकते थे।” वहीं किसी ने अंदेशा जताया, “अब होगा आमिर का सलमान से झगड़ा।”

पुराने रिश्तों में दिखी दरार?

सलमान और आमिर खान बॉलीवुड के दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी दोस्ती और टकराव दोनों के किस्से फैंस जानते हैं। हालांकि दोनों को पिछले कुछ सालों में कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया है, लेकिन ये वीडियो फिर से उनके रिश्तों पर सवाल उठाने लगा है।