KNEWS DESK- भारतीय टेस्ट टीम एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद युवा नेतृत्व में टीम इंडिया अब इंग्लैंड में पांच मैचों की चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ कर रही है। इस ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत शुक्रवार, 20 जून से हो चुकी है, और टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के कंधों पर है।
हालांकि गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे कुछ अनुभवी चेहरे टीम में मौजूद हैं, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड की पिचों पर टेस्ट खेल रहे हैं। इस बार इंग्लैंड की टीम ने ऐसे तीन अनदेखे तेज़ गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है, जो भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।
1. जोशुआ चार्ल्स टंग (Joshua Tongue)
इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और डेब्यू मैच में ही 5 विकेट झटककर सबका ध्यान खींचा। उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर से लॉर्ड्स में 5 विकेट हासिल किए।
अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेल चुके टंग के नाम 12 विकेट हैं। उनकी गति और सटीक लाइन-लेंथ भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो इंग्लैंड में पहली बार खेल रहे हैं।
2. ब्राइडन कार्स (Brydon Carse)
ब्राइडन कार्स इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं और साथ ही एक भरोसेमंद निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी माने जाते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ विदेशी ज़मीन पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उनकी तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ ऑलराउंड प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। विशेषकर यदि इंग्लैंड उन्हें घरेलू परिस्थितियों में इस्तेमाल करता है तो वो खतरनाक साबित हो सकते हैं।
3. सैमुअल जेम्स कुक (Sam Cook)
हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले सैम कुक ने भले ही अपने पहले टेस्ट में एक ही विकेट लिया हो, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी की नियंत्रण और स्विंग ने विशेषज्ञों को प्रभावित किया है। भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें अब तक खेलते हुए नहीं देखा है, और उनका ‘अनजान होना’ इंग्लिश टीम के लिए एक टैक्टिकल हथियार साबित हो सकता है।
भले ही वोक्स भारतीय टीम के लिए नया नाम न हों, लेकिन गिल की अगुवाई में कई नए भारतीय बल्लेबाज़ पहली बार इस अनुभवी ऑलराउंडर का सामना करेंगे। वोक्स अब तक 57 टेस्ट मैचों में 181 विकेट और लगभग 2000 रन बना चुके हैं। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है — 9 मैचों में 23 विकेट — जो उन्हें भारत के खिलाफ विशेष रूप से खतरनाक बनाता है।
भारतीय टीम इस दौरे पर एक बदले हुए स्वरूप में है। जहां शुभमन गिल कप्तान के रूप में पहली बार बड़ी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं, वहीं खिलाड़ियों के अनुभव की कमी इंग्लिश परिस्थितियों में भारी पड़ सकती है। इंग्लैंड की उछालभरी और स्विंग करती पिचें, अनदेखे गेंदबाज, और अनुभवी ऑलराउंडर मिलकर भारत के लिए यह दौरा एक अग्निपरीक्षा बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में तबादला भ्रष्टाचार पर गरमाई सियासत, मायावती ने की विजिलेंस और एसआईटी जांच की मांग