‘वॉर 2’ में भिड़ेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया सबसे चैलेंजिंग सीन

KNEWS DESK – यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड स्पाई-थ्रिलर ‘वॉर 2’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आमने-सामने की भिड़ंत को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। यह फिल्म न सिर्फ YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला धमाका है, बल्कि जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू भी इसी फिल्म से होने जा रहा है।

अयान मुखर्जी ने खोले राज

फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी, जो पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी भव्य फिल्म दे चुके हैं, इस बार एक अलग ही एक्शन स्पेस में कदम रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में ‘वॉर 2’ से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कीं।

अयान ने कहा,“वॉर 2 जैसी हिट फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने इसे एक ऐसे मौके की तरह देखा, जिससे मैं पहले भाग को सलामी दे सकूं और अपनी एक अलग छाप भी छोड़ सकूं।”

अयान ने बताया कि फिल्म का हर सीन सोच-समझकर तैयार किया गया है, लेकिन सबसे ज़्यादा समय ऋतिक और एनटीआर की टक्कर वाले सीन पर खर्च किया गया। “हमने सबसे ज़्यादा वक्त उस एक्शन सीन को तैयार करने में लगाया, जहां ऋतिक और एनटीआर आमने-सामने होंगे। ये केवल एक फिजिकल फाइट नहीं, बल्कि इमोशन्स और आइडियोलॉजी की भी भिड़ंत है।”

थिएट्रिकल एक्सपीरियंस को मिलेगा नया मुकाम

अयान का कहना है कि ‘वॉर 2’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह दर्शकों को एक नई सिनेमाई यात्रा पर ले जाएगी। एक्शन, इमोशन और थ्रिल का ऐसा मिश्रण जिसमें इंटरनेशनल लेवल का विज़ुअल ट्रीट मिलेगा।

‘वॉर 2’ को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स में अब तक सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज़, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ऋतिक की ‘वॉर’ जैसी हिट फिल्में आ चुकी हैं। ‘वॉर 2’ इस फ्रेंचाइजी को और ऊंचाई देने का काम करेगी।

रिलीज डेट हुई फिक्स

फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होगा। मेकर्स ने घोषणा की है कि ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिलने की पूरी उम्मीद है।