बिहार को पीएम मोदी की सौगात, 5,736 करोड़ की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण, नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार के दौरे पर हैं। यह उनका 2025 में बिहार का पांचवां और अब तक का 51वां दौरा है। इस दौरे को चुनावी दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि आने वाले महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य को 5,736 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

प्रधानमंत्री का यह दौरा मुख्य रूप से सिवान जिले पर केंद्रित है, जहां वे कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 बेघर लोगों को पहली किस्त के रूप में 51,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जाएगी। इसके साथ ही 6,684 शहरी गरीब परिवारों को उनके नए मकानों की चाबी सौंपी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना करेंगे, जो बिहार के पाटलिपुत्र जंक्शन और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलेगी। यह हाई-स्पीड ट्रेन दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और यात्रियों को आधुनिक व तेज़ यात्रा का अनुभव देगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज अमृत भारत योजना की 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे योजना की 4 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं का मकसद शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और गंगा नदी की सफाई व संरक्षण को बढ़ावा देना है।

पीएम मोदी वैशाली से देवरिया के बीच नई रेलवे लाइन का उद्घाटन भी करेंगे। यह रेलवे लाइन बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी, जिससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह 20 दिनों के भीतर उनका दूसरा और इस साल का पांचवां बिहार दौरा है, जो यह दर्शाता है कि बिहार केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। प्रधानमंत्री का यह दौरा नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के मॉडल को और मजबूती देगा।” चौधरी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों के लिए पक्के मकान, मुफ्त गैस कनेक्शन, जनधन खाते और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं ने आम जनता के जीवन में वास्तविक बदलाव लाया है।

ये भी पढ़ें-  भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच