सोनाली बेंद्रे रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को करेंगी होस्ट, मुनव्वर फारूकी को किया रिप्लेस?

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं, लेकिन इस बार कुछ खास अंदाज में। वह न बच्चों के टैलेंट शो में दिखेंगी और न किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट में, बल्कि इस बार वह नजर आएंगी कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में, बतौर होस्ट।

इस शो में वह न केवल होस्ट की भूमिका निभाएंगी, बल्कि कपल्स की दोस्त, गाइड और हमराज बनकर उनके रिश्तों की परतें भी खोलेंगी। यह शो नोक-झोंक, प्यार, इमोशन्स और मस्ती से भरपूर होने वाला है, और सोनाली बेंद्रे इसके जरिए दर्शकों को बताएंगी कि असली प्यार बड़ी बातों में नहीं, बल्कि छोटी-छोटी बातों में छुपा होता है।

‘पति पत्नी और पंगा’ क्या है?

यह शो असल ज़िंदगी के कपल्स को एक साथ लाकर उनके रिश्ते की मजबूती, समझ और प्यार को खेल और टास्क के ज़रिए टेस्ट करेगा। शो का मकसद यह दिखाना है कि रिश्तों में सिर्फ बड़े वादे नहीं, बल्कि साथ में बिताए गए आम पलों की भी अहमियत होती है। AC का टेम्परेचर हो या रिमोट की लड़ाई, चाय-समोसे की साझेदारी हो या गाने पर बहस, प्यार हर छोटी बात में ज़िंदा होता है।

सोनाली बेंद्रे का होस्ट बनना क्यों है खास?

सोनाली बेंद्रे हमेशा से अपने परिपक्व लेकिन दिलचस्प व्यक्तित्व के लिए जानी जाती रही हैं। वह इस शो में केवल होस्ट नहीं होंगी, बल्कि कपल्स की ज़िंदगी में झांककर उनकी अंदरूनी कहानी को सामने लाएंगी। अपने अनुभव और समझदारी के दम पर वो ना सिर्फ शो को दिलचस्प बनाएंगी, बल्कि रिश्तों में एक नई परिपक्वता और गर्माहट भी जोड़ेंगी।

उन्होंने खुद कहा,“जब मुझे इस शो का ऑफर मिला, तो मुझे लगा जैसे ये मेरी ही शादीशुदा ज़िंदगी का हिस्सा है, बस यहां कैमरे थोड़े ज्यादा हैं।”

मुनव्वर फारूकी को किया गया रिप्लेस?

इस शो को लेकर पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम सामने आया था। चर्चा थी कि वही शो को होस्ट करेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने सोनाली बेंद्रे को फाइनल कर मुनव्वर को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दर्शक इस बदलाव से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सोनाली कहती हैं कि “मुझे लगता है कि सबसे खूबसूरत कहानियां हमारी रोज़ की जिंदगी में छुपी होती हैं। ये शो उन्हीं लम्हों का जश्न है — चाहे वो छोटी सी बहस हो, नज़र से इशारा हो या वो जीत जहां प्यार सबसे ऊपर होता है।”