KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपने चहेते सरदार अवतार में लौट रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब वह अपनी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
पहले पोस्टर में दिखा अजय का धांसू लुक
‘सन ऑफ सरदार 2’ से अजय देवगन का पहला लुक अब सामने आ चुका है। पोस्टर में अजय अपने ट्रेडमार्क सरदार लुक में नजर आ रहे हैं—मूंछों को ताव देते हुए, आंखों में आत्मविश्वास और चेहरे पर वही पुराना बिंदासपन। पोस्टर के साथ लिखा गया है, “द रिटर्न ऑफ द सरदार – #SOS2, 25 जुलाई से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।”
फैंस के रिएक्शन
पोस्टर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “अब इंतजार नहीं हो रहा।” दूसरे ने कहा, “लव यू अजय सर।” किसी ने कहा, “अब आएगा ना मजा!” तो किसी ने लिखा, “वाह, क्या बात है… जबरदस्त लुक!” इस तरह से पोस्टर पर फैंस का जमकर प्यार बरस रहा है और लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

स्टारकास्ट भी है दमदार
इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है और इसमें अजय देवगन के साथ कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।
फिल्म में नजर आएंगे| संजय दत्त, विंदू दारा सिंह, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, मुकुल देव, कुबरा सैत, संजय मिश्रा इस दमदार स्टारकास्ट और अजय के एक्शन-ह्यूमर वाले अंदाज़ को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज देखा जा रहा है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ इस साल 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर से यह तो साफ है कि इसमें कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का फुल डोज़ मिलेगा, ठीक उसी तरह जैसे पहले पार्ट में देखने को मिला था।