गॉल टेस्ट: 30 साल बाद श्रीलंका की ओपनिंग में दिखी पुरानी झलक, लेकिन निसंका-उदारा की जोड़ी नहीं कर सकी कमाल

KNEWS DESK-  बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गॉल में जारी पहले टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक पल तब देखने को मिला जब श्रीलंका ने 30 साल बाद दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ ओपनिंग की। हालांकि इस नई जोड़ी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन पाथुम निसंका और डेब्यू कर रहे लाहिरू उदारा ज्यादा कमाल नहीं कर सके। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 495 रन बनाए। उनकी यह पारी मजबूत रही और श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य रखा।

श्रीलंका की ओर से ओपनिंग करने उतरे पाथुम निसंका और लाहिरू उदारा, दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 1995 के बाद पहली बार हुआ जब श्रीलंका की ओर से दो राइट हैंडेड बल्लेबाज़ों ने ओपनिंग की। पिछली बार ऐसा मेलबर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट 1995 में हुआ था, जब रोशन महानामा और चंदिका हथुरासिंघे ने ओपनिंग की थी।

बीते 12 महीनों में श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस दौरान टीम के ओपनर्स ने सिर्फ 15.37 की औसत से रन बनाए हैं – जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे खराब आंकड़ों में से एक है। गॉल टेस्ट में भी यह सिलसिला टूटा नहीं। निसंका और उदारा की जोड़ी सिर्फ 47 रन की साझेदारी कर पाई।

31 वर्षीय लाहिरू उदारा ने इस टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत की। विकेटकीपर बल्लेबाज उदारा ने 29 रन बनाए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उनका यह डेब्यू बांग्लादेश जैसी मजबूत गेंदबाजी के सामने एक चुनौती भरा अनुभव रहा।

श्रीलंका की टीम अब भी बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर से काफी पीछे है। टीम को न सिर्फ मजबूत बल्लेबाजी दिखानी होगी, बल्कि ओपनिंग स्लॉट को भी जल्द स्थिरता देनी होगी। लगातार असफल हो रही ओपनिंग जोड़ी श्रीलंका के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है।

ये भी पढ़ें-  अभिषेक बच्चन ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर की लापता होने की बात, जानें क्या है पूरा मामला