KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक रहस्यमयी (क्रिप्टिक) पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को चिंता में डाल दिया था। पोस्ट में उन्होंने “भीड़ में खुद को खोने” और “अपनों के लिए सबकुछ दे देने” जैसी बातें लिखीं, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस सोच में पड़ गए कि कहीं अभिषेक किसी मानसिक या भावनात्मक संकट से तो नहीं गुजर रहे? लेकिन अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है—अभिषेक तो अपनी अगली फिल्म ‘कालीधार लापता’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
क्या था वो पोस्ट जिसने सभी को चौंका दिया?
18 जून को अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं।” इस पोस्ट ने फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों को चौंका दिया। कइयों ने इसे उनका निजी संघर्ष समझ लिया, वहीं कुछ ने अनुमान लगाया कि शायद यह किसी फिल्म का हिस्सा हो सकता है।
सस्पेंस खत्म – सामने आया फिल्म का पहला पोस्टर
अब अभिषेक बच्चन ने खुद इस रहस्य से पर्दा हटाया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘कालीधार लापता’ की अनाउंसमेंट करते हुए इसका पहला पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में अभिषेक एक बच्चे के साथ एक पेड़ पर बैठे नजर आ रहे हैं, सादगी भरे लुक में – बिना किसी ग्लैमर के, बिल्कुल एक आम इंसान की तरह। यह साफ है कि फिल्म में वह एक गहरे और भावनात्मक किरदार में दिखाई देंगे।
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी, गायब होने से असली कहानी शुरू होती है। सपनों, ट्विस्ट और उन लोगों से भरी हुई जो इसे काबिल बनाते हैं।”
कब और कहां देख पाएंगे ‘कालीधार लापता’?
अभिषेक बच्चन की ये नई फिल्म 4 जुलाई 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म होगी, जो रिश्तों, जिम्मेदारियों और आत्म-खोज के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।