KNEWS DESK – प्रियंका चोपड़ा की कजिन और बिग बॉस ओटीटी फेम अभिनेत्री मनारा चोपड़ा इस समय जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। बीते दिन उनके पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। अंतिम संस्कार के भावुक दृश्यों ने सभी का दिल छू लिया। और अब, उनके उठाले की रस्म 19 जून को मुंबई के अंधेरी स्थित गुरुद्वारे में आयोजित की गई।
रमन राय हांडा के अंतिम संस्कार की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, वे बेहद भावुक करने वाले थे। पिता को मुखाग्नि दिए जाने के बाद मनारा खुद को संभाल नहीं पाईं और वहां मौजूद लोगों को उन्हें सहारा देना पड़ा। इस दुख की घड़ी में उनकी बहन मितली हांडा लगातार उनके साथ रहीं और उन्हें संभालती दिखीं।
क्या होती है ‘उठाला’ सेरेमनी?
‘उठाला’ पंजाबी समुदाय की एक पारंपरिक रस्म है, जिसे ‘पगड़ी रस्म’ भी कहा जाता है। जब परिवार का कोई सदस्य इस दुनिया से चला जाता है, तो उसके सम्मान और आत्मा की शांति के लिए एक सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया जाता है। यह रस्म आमतौर पर गुरुद्वारे में होती है, जहां अखंड पाठ किया जाता है। इस दौरान, परिवार के पुरुष सदस्य को पगड़ी पहनाकर उसे जिम्मेदारियों की कमान सौंपी जाती है। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी आयोजित किया जाता है।

मनारा ने शेयर की उठाला की जानकारी
मनारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को उठाला सेरेमनी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रस्म 19 जून को दोपहर 1 से 2 बजे तक अंधेरी वेस्ट, मुंबई के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (4 बंगला) में आयोजित की गई।
उन्होंने सभी से अपील की कि जो भी इस शोक की घड़ी में साथ देना चाहता है, वह आकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे सकता है।
परिवार पूरी तरह से टूटा हुआ है
मनारा और उनकी बहन मितली के लिए यह समय बेहद मुश्किल है। अंतिम संस्कार के दौरान जहां मनारा बार-बार भावुक हो रहीं थीं, वहीं मितली उन्हें गले लगाकर ढाढ़स बंधा रही थीं। इन बहनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को सहारा दिया, बल्कि अपनी मां का भी ख्याल रखा, जो अपने जीवन साथी को खोने के बाद पूरी तरह टूट चुकी हैं।