दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, दो और महिलाओं की मौत, कुल मृतकों की संख्या 15 पहुंची

KNEWS DESK-  राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बनता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जिससे दिल्ली में इस साल कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 67 वर्षीय महिला को हाइपरटेंशन (HTN), किडनी रोग, कोविड निमोनिया, सेप्सिस और रिफ्रैक्टरी सेप्टिक शॉक जैसी गंभीर बीमारियां थीं। 74 वर्षीय महिला को कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD), रुमेटीइड आर्थराइटिस, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (LRTI), सेप्टिक शॉक और मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम (MODSS) ने घेर रखा था।

इससे एक दिन पहले 65 वर्षीय बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हुई थी। उसे कार्सिनोमा ओरल कैविटी (मुंह का कैंसर), एक्यूट किडनी इंजरी और एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) जैसी गंभीर बीमारियां थीं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या 620, बीते 24 घंटे में नए केस 60 से अधिक, रिकवर हुए मरीज 65, 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल केस 2,480 दर्ज किए गए।

दिल्ली, देशभर में कोरोना के कुल मामलों में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। हालांकि, डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल जो मरीज सामने आ रहे हैं उनमें हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इसमें खांसी, जुकाम, बुखार जैसे सामान्य लक्षण प्रमुख हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों के लिए यह संक्रमण ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और हाथों की सफाई बनाए रखने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें-   बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा करेंगे दमदार कमबैक, ओमंग कुमार की फिल्म में दिखायेंगे जलवा