‘मैं इतनी दुबली हूं तो फिल्म में मेरा…’ बॉडी शेमिंग पर बनिता संधू ने तोड़ी चुप्पी

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस बनिता संधू, जिन्हें ‘अक्टूबर’ और ‘सरदार उधम’ जैसी फिल्मों में उनके संवेदनशील अभिनय के लिए सराहा गया है, हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर चर्चा में आईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक दक्षिण भारतीय फिल्म के दौरान अपने दुबले शरीर के कारण ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा था।

‘लोगों ने कहा 

एक खास बातचीत में बनिता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “जब मैंने एक साउथ इंडियन फिल्म की थी, तो लोगों ने मुझे बहुत दुबला कहकर बॉडी शेम किया। कुछ ने कहा कि मैं ‘सूखी टहनी’ जैसी लगती हूं। किसी ने ये तक कह दिया कि हीरो मेरे जैसे शरीर वाली लड़की को पसंद कैसे कर सकता है।”

ये पहली बार था जब बनिता को सार्वजनिक रूप से अपने शरीर को लेकर इस तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने इस आलोचना को अपने आत्मविश्वास पर हावी नहीं होने दिया।

बनिता ने बताया कि वह शुरू से ही दुबली रही हैं और उनका शरीर ऐसा ही है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगा कि मुझे वजन बढ़ाना चाहिए। मैं वैसे भी सेट पर सबसे ज्यादा खाना खाती हूं – ये आप किसी भी प्रोड्यूसर से पूछ सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह सब एक “सपने या सिमुलेशन” जैसा महसूस हुआ क्योंकि ये ट्रोलिंग मुख्यतः ऑनलाइन हो रही थी और ऐसे कल्चर से आ रही थी जिससे वह परिचित नहीं थीं।

‘खूबसूरती का नजरिया हर जगह अलग होता है’

बनिता ने बताया कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से टारगेट किया गया है। “मैंने बस यही समझा कि इस जगह की सुंदरता की सोच अलग है।” उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि सोशल मीडिया की टिप्पणियों को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे मानसिक तनाव हो सकता है।

करियर पर एक नजर

ब्रिटेन के वेल्स शहर में जन्मी बनिता संधू ने 2018 में शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ वरुण धवन थे। इसके बाद उन्होंने 2019 में अमेरिकी टीवी शो Pandora और तमिल फिल्म आदित्य वर्मा में अभिनय किया। वे विक्की कौशल स्टारर ‘सरदार उधम’ में भी नजर आईं।