डिजिटल डेस्क- ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दोनों देशों के मध्य मध्यस्थता की लाख कोशिशों के बावजूद कोई पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहा है। ऐसे में ईरान के प्रमुख खामेनेई का बयान सामने आया है। अमेरिकी चेतावनी के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने साफ संदेश दिया है कि ईरान आत्मसमर्पण नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा- इस्राइल ने हमला करके बड़ी गलती की है, उसे उसके अपराध की सजा मिलेगी। खामनेई के बयानों से साफ है कि ईरान अब न तो दबाव में झुकने को तैयार है, न ही सैन्य कार्यवाही को बर्दाश्त करेगा।
अगर अमेरिका ने हस्तक्षेप किया तो होगा पूर्ण युद्ध
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि उनके देश को निशाना बनाकर किए जा रहे इजराइली हमलों में अमेरिकी हस्तक्षेप से पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान ये टिप्पणियां कीं।
ईरान थोपी गई शांति और युद्ध को नहीं मानेगा
खामेनेई ने कहा, ‘जो लोग ईरान का इतिहास जानते हैं, उनको पता है कि ईरानी किसी की धमकियां नहीं सुनता। इजराइल ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी सजा मिलेगी। ईरान थोपी गई शांति या युद्ध को नहीं मानेगा।
इजरायल ने CCS बैठक बुलाई
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज रात यरूशलम में अपनी सुरक्षा कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक कैबिनेट मंत्री के कार्यालय के हवाले से दी है। यह बैठक भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे होगी।