नई टोल पॉलिसीः 3000 रूपए के वार्षिक शुल्क में बनेगा टोल पास, पूरे देश में कर सकेंगे यात्रा, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क- टोल प्लाजा के शुल्क से परेशान लोगों के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया हाै। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नितिन गडकरी ने हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत देते हुए वार्षिक टोल पास की सौगात दी है। नितिन गडकरी के अनुसार ये छूट केवल गैर व्यावसायिक वाहनों को ही मिल सकेगी। इसकी शुरूआत आगामी 15 अगस्त से हो जाएगी।

वेबसाइड के माध्यम से बनवा सकेंगे पास

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार देश में 15 अगस्त 2025 से नई टोल पॉलिसी की शुरूआत हो जाएगी। टोल पास बनवाने के लिए राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सुगम और आसान तरीके से पास की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके

मात्र 3000 के शुल्क पर बनेगा पास

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार नई टोल पॉलिसी के तहत बनने वाले पास की वैधता एक साल होगी। इसके लिए 3000 का एकमुश्त भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि अगर 200 यात्रा एक साल के भीतर ही पूरी हो जाएगी तो पास अपने आप ही निरस्त हो जाएगा। अर्थात एक साल या 200 यात्रा तक ही इस पास की उपयोगिता रहेगी।

केवल गैर व्यावसायिक वाहनों का बनेगा पास

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।