पाकिस्तान में धमाके के बाद पटरी से उतरी जाफर एक्सप्रेस, 4 बोगियां हुई बेपटरी

डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा प्रकाश में आया है। पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जोरदार धमाके हुए। धमाके की वजह से जाफर एक्सप्रेस की 4 बोगियां बेपटरी हो गई। हालांकि अभी तक किसी जानमाल की सूचना नहीं आई है।  इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पाकिस्तान के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

घटना के पीछे BLA का बताया जा रहा है हाथ

इस घटना के पीछे भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ माना जा रहा है। जो यह साबित करता है कि जाफर एक्सप्रेस और रेलवे नेटवर्क बलूच आतंकियों के निशाने पर है। पाकिस्तान रेलवे के लिए यह बड़ी चेतावनी है। देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब कठोर कदमों की आवश्यकता है।

किसी जानमाल हानि की खबर नहीं

इस हादसे में किसी यात्री की मौत या गंभीर चोट की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें उनकी मंज़िल की ओर रवाना किया जा रहा है। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। कुछ सूत्रों ने आशंका जताई है कि यह एक साजिश या तोड़फोड़ हो सकती है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

तीन महीने पहले किया गया था हाईजैक

आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें करीब साढ़े 3 सौ यात्री सवार थे। हालांकि बाद में काफी मुश्किल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान सेना ने ट्रेन को बीएलए के कब्जे से छुड़ा दिया, लेकिन बीएलए ने करीब 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना को मारने का दावा किया। हालांकि पाकिस्तान सेना ने 35 बंधकों के मारे जाने की बात कही। जफ्फर एक्सप्रेस नामक यह ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की प्रांतीय राजधानी क्वेटा से उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर जा रही थी, जब इस पर हमला किया गया था।