पति पत्नी में हुआ विवाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क- पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति नें ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादीपुर गांव निवासी शिवम तिवारी पुत्र महेंद्र कुमार तिवारी नें ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक शिवम की ट्रेन से कटकर हुई मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया माँ किरण तिवारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि शिवम ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी शिवांगी से आये दिन विवाद होता था। मंगलवार की शाम को भी दोनों के बीच किसी बात कों लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद शिवांगी नें डायल 112 पर विवाद की सूचना दी थी पुलिस के आने से पहले ही शिवम घर से कहीं निकल गया था उसके बाद वह पूरी रात घर नहीं आया था।

सुबह मिली शिवम की मौत की खबर

रातभर घर से बाहर रहने के बाद ज़ब सुबह घर पर उसकी मौत की खबर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। माँ पिता समेत परिजन बदहवास हो गए। रोते बिलखते परिजन अपने लड़के का शव देखने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे। अपने बेटे का क्षतिग्रस्त शव देख माँ दहाड़े मारकर रोने लगी। माँ की वेदनाओं कों देखते हुए साथ आई महिलाओं नें उन्हें संभाला और शांत कराया।

माँ की वेदना देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों के छलके आंसू

बेटे की मौत की खबर सुनते ही माँ के ऊपर मानो कि दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटे के क्षतिग्रस्त शव कों देख कर माँ किरण देवी का बेसुध हो गईं माँ रोते हुए कहती रहीं मेरे बेटे कों कोई वापस ला दे।  30सालों तक जिस बेटे को पाला, आज उसका शव इस हालत में देखने कों मिल रहा है। मृतक कि माँ के द्वारा बोले गए इन शब्दों ने वहाँ मौजूद सभी लोगों की आँखों में आंसू ला दिए।

सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कों भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की जानकारी होते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर परिजनों कों सूचना देते हुए शव का पंचायतनामा भरकर शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।