KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद यह उनकी पहली फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, हाल के दिनों में यह फिल्म सेंसर बोर्ड यानी CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के साथ हुए मतभेदों के कारण चर्चा में रही।
सेंसर बोर्ड से हुई थी टकराव की स्थिति
खबरों के अनुसार, CBFC ने फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों को लेकर आपत्ति जताई थी और बदलाव की सिफारिश की थी। लेकिन आमिर खान ने इन बदलावों को फिल्म की मूल आत्मा के खिलाफ बताते हुए शुरुआत में स्वीकार नहीं किया। इस मतभेद के चलते फिल्म के प्रमाणन में देरी हुई और इसकी रिलीज पर असमंजस की स्थिति बन गई थी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान और CBFC के बीच आखिरकार आपसी सहमति बन गई है। वामन केंद्रे की अध्यक्षता में CBFC की पुनरीक्षण समिति (Revision Committee) ने 16 जून को फिल्म की समीक्षा की और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें फिल्म निर्माताओं ने मान लिया है।
किन बदलावों की हुई सिफारिश?
CBFC की ओर से किए गए बदलावों में संवाद और दृश्यों में कुछ संशोधन प्रमुख रहे| एक दृश्य में माइकल जैक्सन का ज़िक्र हटाकर उसकी जगह ‘लव बर्ड्स’ शब्द जोड़ा गया। ‘बिजनेस वूमेन’ शब्द को ‘बिजनेस पर्सन’ से बदला गया, ताकि भाषा अधिक समावेशी बन सके। एक दृश्य में कमल के फूल को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसे राजनीतिक प्रतीक से जोड़कर देखा जा सकता था। इसे लेकर दृश्य में जरूरी संशोधन किए गए ताकि कोई राजनीतिक अर्थ न निकाला जा सके।
पीएम मोदी का कोट जोड़ा गया
CBFC के दिशानिर्देशों के अनुसार, फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कोट (quote) जोड़ा गया है, जिससे फिल्म की सामाजिक और नैतिक दिशा को स्पष्ट किया जा सके। साथ ही फिल्म के वॉयस ओवर नैरेशन के साथ एक नया अस्वीकरण (Disclaimer) भी जोड़ा गया है।
इन सभी संशोधनों के बाद, फिल्म को 17 जून को यू/ए 13+ प्रमाणपत्र के साथ रिलीज़ की अनुमति दे दी गई है। इसका मतलब यह है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को फिल्म देखने के लिए अभिभावकों की अनुमति आवश्यक होगी।