KNEWS DESK- भारत और कनाडा के बीच हाल के महीनों में उत्पन्न तनाव के बाद अब द्विपक्षीय संबंधों में एक नई शुरुआत होती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की हालिया मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने नई दिल्ली और ओटावा में उच्चायुक्तों की बहाली पर सहमति जताई है। यह कदम दोनों देशों के बीच सामान्य राजनयिक सेवाओं की बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने आपसी सम्मान, कानून के शासन, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता जैसे मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित रिश्तों के महत्व की पुष्टि की। बैठक में सहमति बनी कि भारत और कनाडा नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति करेंगे, जिससे नागरिकों और व्यापार जगत को लाभ होगा।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कार्नी इस रिश्ते में स्थिरता और संतुलन बहाल करने को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने बताया, “दोनों नेताओं ने यह तय किया कि एक-दूसरे की राजधानियों में जल्द से जल्द उच्चायुक्तों की बहाली की जाएगी। यह इस दिशा में पहला और अहम कदम है। अन्य कूटनीतिक कदम भी समय के साथ उठाए जाएंगे।”
इस बैठक के दौरान भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों ने व्यापार, नागरिक संपर्क और कनेक्टिविटी जैसे कई अहम क्षेत्रों में फिर से वरिष्ठ और कार्यकारी स्तर की वार्ताओं को शुरू करने पर सहमति जताई। इसका उद्देश्य दोनों देशों के रिश्तों को नई गति देना है।
दोनों नेताओं ने खासतौर पर स्वच्छ ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), खाद्य सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिज और सप्लाई चेन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
ये भी पढ़ें- देशभर में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में प्री मानसून से मौसम सुहावना