डिजिटल डेस्क- जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में एक दरोगा का बुजुर्ग महिला को गाली देते हुए नाती का एनकाउंटर करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दिया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के वीडियो पोस्ट करने के बाद एक्शन में आये पुलिस कप्तान ने गालीबाज दरोगा को निलंबित कर दिया।
मामला जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार गांव का है। बताया जा रहा है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। इसकी पैरवी के लिए परेशान बुजुर्ग ने थाने में गुहार लगाई पर पुलिस के कानों जूं न रेंगी। सुनवाई न होता देख बुजुर्ग महिला ने आत्मदाह करने की बात कही। आत्मदाह की जानकारी पर थाना सरायख्वाजा के दरोगा मंशाराम गुप्ता गांव पहुंचे और बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र तरीके से पेश आने लगे। इसके बाद दरोगा द्वारा महिला के नाती विशाल को एनकांउटर में गोली मारने की बात कहने लगे। बताया जा रहा है दरोगा जिस विशाल को गोली मारने की बात कह रहा है उसके माता-पिता का देहांत काफी समय पहले ही हो चुका है। विशाल का भरण-पोषण उसकी नानी द्वारा ही किया जा रहा है। दरोगा द्वारा धमकी देने का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा भाजपा पर निशाना
दरोगा की इस करतूत का वीडियो सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरेआम एनकाउंटर की धमकी देनेवालों के लिए भाजपा सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे-
1. नौकरी से बर्खास्त करेगी या
2. ’हिस्सा-बाँट’ करके मामला रफ़ा-दफ़ा करेगी या
3. एनकाउंटर का डर बढ़ाने के लिए पुलिसवाले को पुरस्कृत करेगी या
4. ज़ीरो टॉलरेंस में एक ज़ीरो और बढ़ाएगी।
कप्तान ने किया निलंबित
मामला सोशल मीडिया में वायरल होने और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद हो रही सरकार और पुलिस की किरकिरी के बाद पुलिस अधीक्षक ने गालीबाज दरोगा मंशाराम गुप्ता पर कार्रवाई करते हुए निलंबिथ कर दिया।