आकाश रावत- बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हिंगूपुर गांव स्थित अभिषेक इंटरनेट एंड बुक स्टाल की दुकान पर एक वर्दी धारी सिपाही ने जन सेवा केन्द्र संचालक से टप्पेबाजी करने के बाद फरार हो गया। टप्पेबाजी करने वाले सिपाही का नाम सुमित कुमार बताया जा रहा है। पीड़ित संचालक अभिषेक शर्मा के अनुसार वर्दीधारी सिपाही दुकान पर पहुंचा और पूछा क्या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे। जिस पर दुकानदार अभिषेक शर्मा नें हां बोलते हुए ट्रांसफर कराने की राशि पूछी। जिसके बाद उक्त युवक नें 34हजार रूपये अकाउंट में डालने के लिए बोला तो दुकानदार उसके बैंक अकॉउंट नंबर पर पैसे डाल दिए। इसके बाद ज़ब दुकानदार ने सिपाही से नकद पैसे मांगे तो सिपाही सुमित कुमार ने कहा कि दारोगा जी आ रहें है उनसे लेकर पैसे देता हूँ।

संचालक को ले गया ब्रह्मावर्त घाट
उसके एक घंटे के बाद सुमित कुमार दुकानदार को लेकर ब्रह्मावर्त घाट स्थित अविनाश द्विवेदी पुत्र रमेश चंद्र द्विवेदी के घर पहुंचा। वहाँ पहुंचने के बाद सुमित उनके घर के अंदर चला गया और बोला अभी यहीं पैसे मंगा कर दे रहे हैं। लगभग दो घंटे बीत जाने के बाद ज़ब अभिषेक ने सुमित से पैसे के लिए बोला तो उसने गाली-गलौज करने के साथ ही गोली मार देंगे और यहीं बांध कर डाल देंगे। प्रार्थी अभिषेक सुमित और अविनाश के बीच हो रही वार्तालाप को देखते हुए शक हुआ। तब सुमित नें बोला अगर विश्वास ना हो तो हमारा पुलिस का पहचान पत्र ले लो और दस मिनट का समय दो दारोगा जी पैसा लाकर दे रहे हैं और उसके बाद सुमित कुमार अविनाश के घर के अंदर चला गया और बाहर ही नहीं आया तब प्रार्थी थक हारकर अपने घर वापस चला गया।

कई जनसेवा केंद्र संचालक के साथ कर चुका है टप्पेबाजी
दो दिनों के बाद ज़ब पीड़ित अभिषेक बिठूर स्थित अविनाश के घर पहुंचा तो वहाँ से जानकारी हुई कि सुमित कल्याणपुर में कहीं किराये पर रहता है। ज़ब प्रार्थी कल्याणपुर पहुंचा तो कमरें में सुमित कुमार व अविनाश नहीं मिले आस-पास के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि वह यहां के कई जन सेवा केंद्र से भी पैसा लेकर जा चुका है। उसके बाद प्रार्थी नें पुलिस आयुक्त कों शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए वर्दीधारक सुमित कुमार कि गिरफ्तारी और नौकरी से बरखास्तगी कि गुहार लगाई। जिसके बाद थाना बिठूर में एफ आई आर दर्ज कर मामले कि जाँच कि जा रहीं है।