इंदौर हत्याकांड: सोनम की ‘चालाकी’ बनी सबसे बड़ी चूक, अब खुद के माता-पिता बनेंगे गवाही का हिस्सा

KNEWS DESK-  राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी फिलहाल मेघालय पुलिस की रिमांड पर है। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है, उससे यह साफ हो गया है कि सोनम की एक ‘चालाक’ योजना उसी पर भारी पड़ गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के खिलाफ दो अहम गवाह तैयार किए गए हैं, जो उसकी पूरी साजिश और राजा से जुड़े संबंधों की परतें कोर्ट में खोल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये गवाह और कोई नहीं, बल्कि सोनम के माता-पिता हो सकते हैं। मेघालय पुलिस अब सोनम के बयानों को क्रॉस वेरिफाई करने के लिए उसके माता-पिता को तलब करने की तैयारी में है।

पुलिस इस जांच में यह भी देखने की कोशिश कर रही है कि सोनम के बयान उसके माता-पिता के बयानों से कितने मेल खाते हैं। अगर ये बयान मेल खाते हैं, तो माता-पिता को बतौर गवाह कोर्ट में पेश किया जा सकता है। साथ ही पुलिस को यह भी शंका है कि कहीं सोनम अपने बयानों में बदलाव या कोई भ्रम फैलाने की कोशिश न करे। इसलिए उसके आसपास की हर कड़ी को मजबूती से जोड़ा जा रहा है।

मेघालय पुलिस कोर्ट में CCTV फुटेज, होटल एंट्री रजिस्टर, मोबाइल लोकेशन डेटा और कॉल रिकॉर्डिंग्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सबूत पेश करेगी। इन सबूतों से यह साबित किया जाएगा कि सोनम के साथ वारदात में कौन-कौन शामिल था और क्या इसमें किसी बाहरी शख्स का भी हाथ था।

सोमवार, 16 जून को सोनम का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराया गया था जिसमें उसकी मानसिक स्थिति सामान्य पाई गई है। यानी उसे मानसिक रोगी मानकर कोई रियायत नहीं दी जा सकती।

मामले में एक और दिल दहला देने वाली थ्योरी सामने आई है। राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी का आरोप है कि राजा की हत्या ‘नरबलि’ के तहत की गई है। उनका कहना है कि सोनम के 60 वर्षीय पिता देवी सिंह को दो बार हार्ट अटैक आ चुका है और उनका परिवार तंत्र-मंत्र में विश्वास करता है। उन्होंने पुलिस से तांत्रिक एंगल की जांच की मांग की है।

मेघालय पुलिस अब सोनम और अन्य चार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांचने में जुटी है कि इस हत्याकांड की योजना में सिर्फ ये पांच लोग शामिल थे या इसके पीछे एक बड़ी साजिश है।

ये भी पढ़ें-  सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, 2025 वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट