KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी 2014 में आई चर्चित फिल्म ‘पीके’ पर लगे ‘लव जिहाद’ के आरोप, जिन पर अब आमिर ने खुलकर अपनी बात रखी है। इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने इन आरोपों को बिलकुल गलत बताया और स्पष्ट किया कि फिल्म का मकसद किसी भी धर्म का अपमान करना नहीं था, बल्कि उसका संदेश इंसानियत और जागरूकता से जुड़ा था।
“धर्म का मजाक उड़ाना नहीं था इरादा”
आमिर खान ने कहा, “हमने फिल्म में कहीं भी किसी धर्म का मजाक नहीं उड़ाया है। हम हर धर्म और धार्मिक लोगों का सम्मान करते हैं। लेकिन जब कोई धर्म का नाम लेकर लोगों को डराता है, उनसे पैसे वसूलता है या उन्हें गुमराह करता है, तो उससे सतर्क रहना चाहिए — बस यही हमारी फिल्म का संदेश था। और ऐसा करने वाले लोग हर धर्म में होते हैं।”
उन्होंने बताया कि ‘पीके’ उन धार्मिक ठेकेदारों के खिलाफ एक आवाज थी, जो आम जनता की आस्था का गलत फायदा उठाते हैं।
‘लव जिहाद’ पर आमिर खान का दो टूक जवाब
फिल्म में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी को लेकर कुछ लोगों ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया था। इस पर आमिर ने साफ कहा, “जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो उसे हर बार ‘लव जिहाद’ कहना नाइंसाफी है। प्यार एक इंसानी भावना है, जो धर्म से ऊपर होती है। यह जरूरी नहीं कि हर इंटर-रिलिजन शादी के पीछे कोई एजेंडा हो। हो सकता है कि वो लोग सच्चे दिल से एक-दूसरे को चाहते हों।”
‘सितारे जमीन पर’ से फिर लौट रहे हैं आमिर
बात अगर उनके करियर की करें तो आमिर खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं, जो कि 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है, और आमिर एक बार फिर भावनात्मक और समाजिक मुद्दे से जुड़ी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं।”