KNEWS DESK- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने आज 16 जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (UP BEd JEE 2025) का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को राज्य भर के 75 जिलों में 751 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तीसरी बार इस प्रतिष्ठित परीक्षा का सफल आयोजन किया।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
-
आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
-
होम पेज पर “UP JEE B.Ed 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
-
अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक पर जाएं।
-
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
-
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
स्कोरकार्ड को ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। इसके तहत छात्र अपनी रैंक और पसंदीदा कॉलेजों के अनुसार बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
परीक्षा से जुड़े कुछ अहम तथ्य:
-
परीक्षा का आयोजन: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
-
परीक्षा तिथि: 1 जून 2025
-
परीक्षा केंद्र: उत्तर प्रदेश के 751 केंद्र
-
रिजल्ट जारी तिथि: 16 जून 2025
-
आधिकारिक वेबसाइट: bujhansi.ac.in
ये भी पढ़ें- ‘ईरान ने दो बार की ट्रंप की हत्या की कोशिश’, इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा दावा